kia seltos 2024 model

Kia Seltos 2024 In Hindi: 11 लाख में Kia की ये गाड़ी हैं बवाल !

Kia Seltos 2024 In Hindi: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एसयूवी Kia के नए मैनुअल डीजल वेरिएंट (seltos 2024 diesel manual) को लॉन्च किया था | कंपनी ने इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया है |

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

इंडियन मार्केट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की तुलना में मैनुअल गियरबॉक्स से लैस कारों का चलन सबसे ज्यादा है | इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 18.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है | आज हम आपको बताएँगे कि Kia Seltos 11 लाख की कीमत में आपको क्या क्या बेहतरीन फ़ीचर्स देती हैं |

किआ सेल्टोस के मुख्य स्पेसिफिकेशन(Kia Seltos 2024 specifications):

एआरएआई माइलेज19.1 किमी/लीटर
फ्यूल टाइपडीजल
इंजन डिस्पलेसमेंट1493 सीसी
नंबर ऑफ cylinders4
मैक्सिमम पावर114.41bhp@4000rpm
अधिकतम टॉर्क250nm@1500-2750rpm
सीटिंग कैपेसिटी5
ट्रांसमिशन टाइपऑटोमेटिक
बूट स्पेस447 litres
फ्यूल टैंक क्षमता50 litres
बॉडी टाइपएसयूवी

किआ सेल्टोस के मुख्य फीचर्स(Kia Seltos 2024 features in hindi):

किआ सेल्टोस से जुड़ी खबरें
  • पावर स्टीयरिंग
  • पावर विंडो फ्रंट
  • एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम
  • एयर कंडीशन ड्राइवर एयरबैग
  • पैसेंजर एयरबैग
  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • अलॉय व्हील
  • मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील

किआ सेल्टोस इंटीरियर(Seltos 2024 Interior):

टैकोमीटरYes
लैदर स्टीयरिंग व्हीलYes
लैदर व्रैप गियर-शिफ्ट सलेक्टरYes
ग्लोव कम्पार्टमेंटYes
अतिरिक्त फीचर्सफ्रंट मैप लैंप, सिल्वर dashboard garnish, सनग्लास होल्डर, retractable roof assist handle, ब्लैक हाई gloss dashboard garnish with techno print, led फ्रंट map lamps और ice cube led reading lamp, सभी ब्लैक interiors with प्रीमियम ब्राउन inserts, 8-way पावर driver’s seat, डी-कट स्टीयरिंग व्हील व्हील with जीटी line logo & व्हाइट stitching
डिजिटल क्लस्टरकलर एलसीडी एमआईडी
डिजिटल क्लस्टर size10.25 inch
अपहोल्स्ट्रीलैदरेट

किआ सेल्टोस सेफ्टी रेटिंग(Seltos 2024 Safety Rating):

Kia Seltos 2024 Interior In Hindi

वहीं, दूसरी तरफ Global NCAP ने जब किआ सेल्टोस की मजबूती चेक करने के लिए क्रैश टेस्टिंग की तो एडल्ट प्रोटेक्शन में कार को 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली एवं चाइल्ड सेफ्टी में इस कार को 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी |

किआ सेल्टोस के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार के अन्दर ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टैबलिटी मैनेजमेंट और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसी खूबियां मिलती हैं |

किआ सेल्टोस मैनुअल डीजल वेरिएंट की कीमत(Kia Seltos 2024 Price In India):

किआ सेल्टोस के वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम):

  • HTE – 11,99,900 रुपये
  • HTK – 13,59,900 रुपये
  • HTK+ – 14,99,900 रुपये
  • HTX – 16,67,900 रुपये
  • HTX+ – 18,27,900 रुपये
kia seltos 2024 front look

बता दें कि, Seltos डीजल वेरिएंट इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिश (iMT) ट्रिम में 7-स्पीड ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ भी साथ भी उपलब्ध है | नई Seltos Facelift की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है |

किआ सेल्टोस माइलेज(Kia Seltos 2024 Mileage):

सेल्टोस का माइलेज 17 से 20.7 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 17.9 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 17 किमी/लीटर है। मैनुअल डीजल वेरिएंट का माइलेज 20.7 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक डीजल वेरिएंट का माइलेज 20.7 किमी/लीटर है।

टेक से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों के लिए NewsJungal के साथ जुड़े रहिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *