Maruti Brezza 2024: 8 लाख की गाड़ी, रेंज रोवर वाली इज्जत और 25.51 Km का तगड़ा माइलेज!

Maruti Brezza 2024: पिछले कुछ वर्षों के आँकड़ो को देखें तो इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी से बदलाव आया है | ग्राहको को छोटी हैचबैक से ज्यादा अब कॉम्पैक्ट एसयूवी पसंद आ रही हैं | इन सभी काॅम्पैक्ट एसयूवीज के बीच एक ऐसी भी कार है जो लोगों की पहली पसंद बन गयी है | 8 लाख की इस कार (best compact suv under 10 lakhs) में बैठकर आपको 80 लाख की रेंज रोवर जैसा अनुभव होता है |

best compact suv under 10 lakhs

कार निर्माता मारुति सुजुकी ने पिछले साल भारतीय बाजार में ब्रेजा फेसलिफ्ट (Maruti Brezza Facelift) को लॉन्च किया था |इस एसयूवी को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है | ब्रेजा का जलवा ऐसा है कि लॉन्च होने के सिर्फ 2 महीने के भीतर ही इसकी 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग हो गई थी | कंपनी हर महीने इस एसयूवी (top selling compact suv in india 2024) की औसतन 13,000-15,000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है |

Maruti Brezza Sales Figures

Maruti Brezza Sales Figures

जुलाई 2024 में ब्रेजा की 14,676 यूनिट्स (brezza sales july 2024) की बिक्री हुई थी | अगस्त 2024 में इस कार की बिक्री 19,190 यूनिट्स हो गई | बता दें कि ब्रेजा (Maruti Brezza 2024) की सेल्स में तकरीबन 5,000 यूनिट्स का इजाफा हुआ | वहीं पिछले साल अगस्त में इसकी बिक्री 14,572 यूनिट्स की थी |

Maruti Brezza Mileage

Maruti Brezza Mileage

ब्रेजा की शानदार माइलेज के चलते लोग इसे पसंद कर रहे हैं | यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर (best mileage compact suv 2024) करने वाली कार है | पेट्रोल इंजन में ब्रेजा की माइलेज 20.15 kmpl है | वहीं, सीएनजी में यह कार 25.51 km/kg की माइलेज (brezza mileage cng) देने में सक्षम है | यह अकेली ऐसी एसयूवी है जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस है |

Maruti Brezza Features

फीचर्स की बात करें तो इसमें (maruti brezza suv) वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर सेटअप (2 ट्वीटर सहित), पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट), सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स आते हैं |

Maruti Brezza Features

सुरक्षा के लिए (maruti brezza safety features) इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया हैं |

Maruti Brezza Engine Specifications

इसमें आपको 1.5-लीटर K15C DualJet पेट्रोल इंजन दिया गया है | यह इंजन 101hp की पॉवर और 136Nm का टॉर्क (maruti brezza engine specs) जनरेट करता है |

maruti brezza engine specs

वहीं, सीएनजी मोड में इंजन 88hp और 121.5Nm का टॉर्क देता है | पेट्रोल मॉडलों में आपको 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जबकि सीएनजी में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है |

Maruti Brezza Price in India

Maruti Brezza Price in India

मारुति ब्रेजा आपको 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में मिलती है | इसमें 328 लीटर (maruti brezza boot space) का बूटस्पेस दिया गया है | मारुति ब्रेजा 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं | न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत (brezza 2024 price) 8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये तक जाती है |

ये भी पढ़े: Triumph Speed T4: ट्रायम्फ ने लॉन्च की 400 सीसी सेगमेंट में अपनी दमदार बाइक स्पीड टी4!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top