News Jungal Media

इजराइल का इतिहास ,कब और कैसे हुआ,जानें

News jungal desk : इजराइल अरब देश में स्थित है एक देश है । यह दक्षिणी पूर्व भूमध्य सागर के छोर पर है । इसके उत्तर में लेबनॉन, पूर्व में सीरिया और जॉर्डन तथा दक्षिण-पश्चिम में मिस्र है। मध्यपूर्व में स्थित ।  यहूदी, मध्यपूर्व और यूरोप के कई क्षेत्रों में फैल गए थे। उन्नीसवीं सदी के अन्त में तथा फिर बीसवीं सदी के पूर्वार्ध में यूरोप में यहूदियों के ऊपर किए गए अत्याचार के कारण यूरोपीय यहूदी अपने क्षेत्रों से भाग कर यरुशलम और इसके आसपास के क्षेत्रों में आने लगे। सन् 1948 में आधुनिक इस्राएल राष्ट्र की स्थापना हुई। तेल अवीव इस्राएल की राजधानी है । यहाँ की प्रमुख भाषा हिब्रू और अरबीक है जो दाएँ से बाँए लिखी जाती है। यहाँ के निवासियों को इस्राएली ‌ कहा जाता है।

फिलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने इजराइल में 7 अक्टूबर शनिवार को इजराइल पर हमला कर दिया है । जिसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ युध्द छेड़ दिया है । हमास के लड़ाकों और इजराइली सेना के बीच जंग जारी है. हमले में दोनों ओर से करीब 970 लोग मारे गए हैं.

हमास और इजराइल के बीच कब कब युध्द हुआ –


हमास और इजराल के बीच 2021 में 17 दिन तक युध्द चला था । बता दें कि हमास का गाजा पट्टी में प्रभाव ज्यादा है. 2005 में हमास ने हिंसा से अपने आप को अलग किया और इसके बाद साल 2006 से गाजा से इजरायली क्षेत्रों में रॉकेट हमलों का सिलसिला शुरू हुआ. इधर हमास को हथियार प्राप्त करने से रोकने के प्रयास में इजरायल और मिस्र ने गाजा की सीमाओं पर कड़ा नियंत्रण बनाए रखा है.

इजराइल में कितनी आबादी है – इजराइल को यहुदियो का देश कहा जाता है । यहुदियों की कुल आबादी लगभग 70 लाख है । इजराइल की कुल आबादी का 74 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े : जानते हैं भारत में आदर्श आचार संहिता के बारे में , पहली बार कब लगाया गया?

Exit mobile version