News Jungal Media

Virat-Anushka in Vrindavan: प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद

Virat-Anushka in Vrindavan

Virat-Anushka in Vrindavan : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ वृंदावन स्थित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद परिवार ने महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

विराट और अनुष्का के आश्रम पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किए गए इस वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं। (Virat-Anushka in Vrindavan)वीडियो में दोनों बच्चों के साथ विराट और अनुष्का को महाराज से बातचीत करते और उनका आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : Virat Kohli Fine: कोंस्टास से भिड़ना कोहली को पड़ा भारी, ICC ने लगाया जुर्माना !

मन प्रसन्न है? महाराज का विराट से सवाल

वीडियो में दिखा कि जैसे ही विराट ने महाराज को प्रणाम किया, उन्होंने विराट से पूछा, “मन प्रसन्न है?” इस पर विराट ने मुस्कुराते हुए सिर हिलाकर सहमति जताई।

अनुष्का-प्रेमानंद महाराज के बीच संवाद

अनुष्का शर्मा ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि जब वह पिछली बार आई थीं, तब उनसे कुछ सवाल करना चाहती थीं, लेकिन उनके सवालों के जवाब पहले ही दूसरे लोग पूछ चुके थे। इस बार उन्होंने महाराज से कहा, “आप बस मुझे प्रेम भक्ति दे दो।”
महाराज ने उनकी बात का जवाब देते हुए कहा, “बहुत बहादुर हैं क्योंकि संसार का यह सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की तरफ मुढ़ पाना कठिन होता है। विशेष प्रभाव इन पर (विराट पर) भक्ति का पड़ेगा।” इस पर अनुष्का ने सहमति जताते हुए कहा, “भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है।” महाराज ने भी मुस्कुराते हुए कहा, “हां, भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है। भगवान के भरोसे रहो, नाम जपो और आनंद से जियो।”

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट का संघर्ष

हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट का प्रदर्शन औसत रहा। उन्होंने पांच मैचों में केवल 190 रन बनाए, और उनकी तकनीक पर सवाल उठे। ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर लगातार आउट होने के कारण उनके टेस्ट करियर को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।

भक्ति मार्ग पर बढ़ा कदम


प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के बाद विराट और अनुष्का ने भक्ति और आध्यात्मिक शांति की ओर झुकाव दिखाया है। उनका यह कदम न केवल उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय है, बल्कि यह उनकी व्यक्तिगत यात्रा के एक नए आयाम की ओर भी इशारा करता है।

Exit mobile version