अंतराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था श्रीरामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था के उत्तर भारत समन्वयक एवं जनसेवक के ज्येष्ठ पुत्र आशीष सिंह और परिजनों को बंधाया ढांढस।
कानपुर. पाण्डु नगर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जनसेवक अमरजीत सिंह के परिजनों से मुलाकात की और कुशलक्षेम जाना. 15 फ़रवरी को जनसेवक जी का निधन हो गया था. पूर्व राष्ट्रपति बुधवार शाम पत्नी सविता कोविंद के साथ जनसेवक जी के आवास पांडु नगर पहुंचे थे. पत्नी प्रमिला सिंह, पुत्र अंतराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था श्रीरामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था के उत्तर भारत समन्वयक आशीष सिंह और अमित प्रताप सिंह को ढाढस बंधाया. कहा, जनसेवक जी का पूरा जीवन जनसेवा को समर्पित था. वे जमीन से जुड़कर राजनीति करने वाले नेता थे.
इस कथन के साथ पूर्व राष्ट्रपति भावुक हो गए. पुत्र आशीष सिंह से उन्होंने कहा कि आप पुत्रवत हैं और मैं परिवार के संघरक्षक के रूप में सदैव उपलब्ध हूं. आपको पिता की कमी महसूस नहीं होने देंगे। पूर्व राष्ट्रपति तीन दिन के प्रवास पर मंगलवार दोपहर शहर पहुंचे थे. इस दौरान काफ़ी संख्या में हार्टफुलनेस परिवार के भाई बहन उपस्थित रहे.