KRN IPO Allotment: क्या आपने भी KRN Heat Exchanger IPO में अप्लाई किया है तो आज आप ये जान सकते हैं कि आपको ये IPO मिला है या नहीं। चलिए जानें कैसे…
KRN हीट एक्सचेंजर का IPO पिछले हफ्ते खूब चर्चा में रहा। निवेशकों ने इस पर खूब पैसा लगाया। 25 से 27 सितंबर के बीच खुले KRN IPO को 214 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब (krn heat exchanger ipo subscription status) किया गया। यानी जितने शेयर बिक्री के लिए रखे गए थे, उससे 214 गुना ज्यादा लोग इस शेयर को खरीदना (KRN Heat Exchanger IPO Allotment Status) चाहते थे।
वहीं, जिस जिस ने इस IPO के लिए अप्लाई किया है वो आज इसका अलॉटमेंट स्टेटस कंपनी के रजिस्ट्रार ‘बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ की वेबसाइट और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर चेक कर सकते हैं।
KRN Heat Exchanger Details
अलॉटमेंट: आज, 30 सितंबर (krn heat exchanger ipo allotment date) को पता चलेगा कि किन-किन निवेशकों को कंपनी के शेयर्स मिले हैं।
रिफंड: जिन लोगों को KRN का शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें उनका पैसा 1 अक्टूबर को वापस मिल जाएगा।
लिस्टिंग: कंपनी का शेयर स्टॉक मार्केट में 3 अक्टूबर (krn heat exchanger ipo listing date) से कारोबार करेगा।
Read More : Arkade Developers: Arkade Developers का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलते ही दो गुना से ज्यादा बुक हुआ !
KRN Heat Exchanger IPO Review
ग्रे मार्केट में इस शेयर की कीमत पहले से ही बहुत ज्यादा चल रही है। कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 275 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जबकि अपर प्राइस बैंड 220 रुपये के हिसाब से कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग 495 रुपये के प्राइस पर होने की संभावना (krn heat exchanger ipo listing price prediction) है।
अगर ऐसा सही में होता है तो इनवेस्टर्स को 125% फीसदी से ज्यादा का प्रॉफिट होगा। ओवरऑल देखें तो आपका पैसा डबल हो सकता है।
How To Check KRN Heat Exchanger IPO Allotment Status?
जिन लोगों ने IPO के लिए अप्लाई किया है, वे कंपनी के रजिस्ट्रार की वेबसाइट ‘बिगशेयर’ और बीएसई पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप जानें प्रोसेस…
- KRN Heat Exchanger IPO का अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले इस लिंक https://www.bigshareonline.com/ipo_Allotment.html पर जाएं।
- किसी भी सर्वर को सेलेक्ट करें
- फिर, ‘Company Selection’ पर जाएं और ‘केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड’ को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद Application No/CAF No, या Beneficiary ID या PAN कार्ड नंबर एंटर करें।
- अब Search पर क्लिक करें।
- अब आप अपनी Allotment Status देख सकेंगे।
How To Check KRN Heat Exchanger IPO Allotment Status On BSE?
- KRN Heat Exchanger IPO अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई की वेबसाइट से देखने के लिए https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर विजिट करें।
- इक्विटी पर क्लिक करें |
- कंपनियों की लिस्ट से KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड सेलेक्ट करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर या पैन कार्ड नंबर एंटर करें |
- फिर, ‘I am not Robot’ पर क्लिक करें |
- ‘सर्च’ पर क्लिक करें
- अब आप अपनी Allotment Status देख सकेंगे।