Kross Limited IPO GMP :गाडियों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी का IPO खुल गया है जानें इसमें निवेश करे या नहीं !

Kross Limited IPO GMP : गाड़ियों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड का आईपीओ आज 9 सितंबर (Kross IPO opens today) को खुल गया है | 500 करोड़ रुपये के इश्यू में निवेश करने से पहले कुछ जरूरी बातें जान लें…

गाड़ियों के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड का आईपीओ (kross limited ipo) आज सोमवार को खुल गया | इस आईपीओ में आप 11 सितंबर (Kross IPO opens today) तक पैसे लगा सकते हैं | इस आईपीओ के जरिए कंपनी 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है |

Kross Limited IPO GMP

इस इश्यू में 250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं | वहीं ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी 250 करोड़ रुपये के शेयर बेच रही है | आईपीओ में कुल 20,833,334 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं |

शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी | अगर आप आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक के डिटेल्स जान लें |

read more : Gala Precision Engineering IPO :गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का IPO आ गया है , पैसे लगाने से पहले जानें पूरी जानकारी |

कितना तय किया गया प्राइस बैंड? (Kross Limited IPO Review)

क्रॉस लिमिटेड कंपनी ने 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों का प्राइस बैंड 228 रुपये से लेकर 240 रुपये प्रति (kross limited share price)शेयर के बीच तय किया है | कंपनी ने 62 शेयरों का एक लॉट तय किया है | ऐसे में खुदरा निवेशक एक बार में एक लॉट यानी मिनिमम 14,880 रुपये के शेयर खरीद सकते हैं |

Kross limited IPO date in India

वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 1,93,440 रुपये (Kross Limited Share Price prediction) के शेयर खरीदे जा सकते हैं | इस आईपीओ में एंकर निवेशकों को कुल 150 करोड़ रुपये के 6,249,999 इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं | आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 6 सितंबर को खुला था |

क्रॉस लिमिटेड आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स (Kross limited IPO date in India)

Kross Limited IPO Listing Price Prediction
  • आईपीओ खुलने की तारीख- सोमवार, 9 सितंबर 2024
  • आईपीओ बंद होने की तारीख- बुधवार, 11 सितंबर 2024
  • शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख- गुरुवार, 12 सितंबर 2024
  • रिफंड प्राप्त करने की डेट- शुक्रवार, 13 सितंबर 2024
  • डीमैट खाते में शेयरों को क्रेडिट करने की डेट- शुक्रवार, 13 सितंबर 2024
  • लिस्टिंग की डेट- सोमवार, 16 सितंबर 2024

इस आईपीओ में कंपनी ने एंकर निवेशकों के लिए 30 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया है | वहीं QIB निवेशकों के लिए 20 फीसदी हिस्सा, NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा और खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया है |

read more : Premier Energies IPO Listing :शेयर हो तो ऐसा एक ही दिन में लोगों का पैसा हुआ डबल |

जीएमपी दे रहा कैसी लिस्टिंग के संकेत? (Kross Limited IPO Listing Price Prediction)

Kross Limited Share Price prediction

क्रॉस लिमिटेड का आईपीओ ग्रे मार्केट में 48 रुपये के जीएमपी (Kross Limited IPO GMP) पर बना हुआ है | कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 20 फीसदी प्रीमियम पर होने की संभावना है | लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति रहती है तो शेयर 288 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं |

कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति? (Kross Limited Company Details)

आईपीओ के जरिए जुटने वाली रकम को कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने और मशीन के पार्ट्स खरीदने में इस्तेमाल करेगी |इसके साथ ही कुछ पैसो के जरिए कर्ज चुकाया जाएगा और कुछ पैसों का इस्तेमाल फंड की जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में होगा |

Kross Limited Company Details

कंपनी की आर्थिक स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-24 में इसकी कमाई 27 फीसदी बढ़कर 621.64 करोड़ रुपये तक पहुंच गई | पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कमाई 489.36 करोड़ रुपये थी | कंपनी का इस साल का प्रॉफिट 44.88 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 45 फीसदी अधिक है | पिछले साल कंपनी ने 30.93 करोड़ रुपये का मुनाफा (Kross limited company history in India) दर्ज किया था |

read more : Vodafone Share Price : Vodafone के शेयरों में 83% तक की गिरावट का अनुमान , कंपनी को होने वाला है भारी नुक्सान !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top