केडीए और केस्को की लपरवाही के चलते गई मजदूर की जान

केस्को और केडीए की लापरवाही के चलते एक बार फिर गई मजदूर की जान । सटरिंग लगा रहा मजदूर की हाईवोल्टेज बिजली की चपेट में आ गया मजदूर ।

News jungal desk :– कल्याणपुर में एक बार फिर देखने को मिली केस्को Kesco और केडीए की घोर लापरवाही . इन दोनों विभागों की लापरवाही के चलते एक बार फिर मजदूर की बिजली की चपेट में आने से जान चली गई । गलियों में घूम घूम कर छोटे छोटे निर्माण से वसूली करने वाले जेईओ कि आखिर क्यों नहीं गई मेन रोड पर बन रहे अवैध निर्माण पर नजर ? अवैध हो रहे निर्माण के ठीक ऊपर से निकली है 11 हजार वोल्टेज कि लाइन लेकिन केस्को और KDA ने नहीं उठाई काम बंद करवाने कि जहमत ।सटरिंग लगाते वक़्त मजदूर आया 11हजार वोल्टेज लाइन कि चपेट में ।धू धू कर जला मजदूर, गर्दन धड़ से हुई अलग।सूचना पर पहुॅची पुलिस ने म्रतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा । आंगे की कार्रवाही पुलिस कर रही है ।

यह भी पढ़े : संस्थान द्वारा प्रशिक्षित आत्मनिर्भर महिलाओं को दिया गया प्रमाणपत्र

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top