Paris Olympics 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में Lady Gaga ने मचाई धूम!

Paris Olympics 2024 की शुरुआत हो चुकी है | ओलंपिक 2024 की Opening Ceremony में पॉप स्टार Lady Gaga ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बाँध दिया जिसकी कई Video इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं |

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony

पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई यानी (Paris Olympics Dates)आज से हो गया है | इसका समापन 11 अगस्त को होगा | इस बार 10 हजार से ज्यादा एथलीट इसमें भाग लिया हैं | आज पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी (Paris Olympics 2024 Opening Ceremony) हुई, जिस पर दुनियाभर के लोगों की नजरें टिक गई क्यूँकि पॉप स्टार लेडी गागा (Lady Gaga) ने ओपनिंग सेरेमनी में अपने परफॉर्मेंस से लोगों को मदहोश कर दिया है |

शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक खेलों के रंगारंग उद्घाटन समारोह में फ्रांस ने अपनी वास्तुकला, सांस्कृतिक विविधता व क्रांति के इतिहास को दुनिया के सामने पेश किया | परंपरा से हट कर छह किमी की परेड आस्टरलिज ब्रिज से आरम्भ हुई | इसमें 85 नावों में 205 देशों के 6800 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे एक शरणार्थी ओलंपिक टीम भी थी |

Lady Gaga Olympics

2024 का पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह काफी मायनों में ऐतिहासिक है | इस बार आयोजन स्टेडियम में नहीं, बल्कि बाहर सीन नदी पर हुआ | ये नदी पेरिस शहर के बीचों-बीच बहती है | वहीं फेमस हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा ने ओपनिंग सेरेमनी (Lady Gaga Olympics) में परफॉर्म कर लोगों को दीवाना बना दिया है | ट्विटर पर उनके परफॉर्मेंस की कई वीडियो वायरल हो रही हैं | 

लेडी गागा ने अपनी परफॉर्मेंस में फ्रांसीसी बैले डांसर और अभिनेत्री रही जीजी जीनमैरे जिनका 2020 में 96 साल की उम्र में निधन हो गया था, का गाना मोन ट्रुक एन प्लम्स (Mon truc en Plumes) गाया |

Lady Gaga Paris Olympics Look

Lady Gaga Olympics Performance

लेडी गागा (Lady Gaga Olympics Performance) के लुक की बात करें तो उन्होंने एक स्ट्रैपलेस टॉप और उससे मेल खाते माइक्रो-मिनी शॉर्ट्स के साथ ब्लैक कलर की टाइट्स और ओपेरा ग्लव्स पहने हुए थे | इसके साथ ही उन्होंने पिंक कलर की फेदर वाली केप से लुक को पूरा किया जिसका ट्रेल काफी लंबा था |

ये भी पढ़े: Raayan Movie Review: धनुष की 50वीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान!

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top