Latest Kanpur News : कानपुर में चकेरी इंडस्ट्रियल एरिया और साढ़ स्थित डिफेंस कॉरिडोर के व्यापारियों के व्यावसायिक वाहनों को अब जाम की समस्या (kanpur news) से नहीं जूझना पड़ेगा।
अब कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के चकेरी-छतमरा रेलवे क्रासिंग पर फोरलेन उपरिगामी रेलवे पुल (आरओबी) बनेगा। इसकी लागत करीब 135 करोड़ होगी। यहां 750 मीटर लंबे रेलवे उपरिगामी पुल का निर्माण किया जाएगा।
Latest Kanpur news today in Hindi
चकेरी औद्योगिक क्षेत्र और साढ़ स्थित डिफेंस कॉरिडोर के उद्यमियों के व्यावसायिक वाहनों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। कानपुर विकास प्राधिकरण की अलखनंदा आवासीय योजना के लोगो की आवागमन की समस्या भी दूर होगी।
इस मार्ग को कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के चकेरी-छतमरा रेलवे क्रासिंग पर फोरलेन उपरिगामी रेलवे पुल (आरओबी) बनेगा।
इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने 135 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया है। इसे कार्य योजना में शामिल करके शासन की स्वीकृति के लिए भेजा गया है। चकेरी-छतमरा-टोंस मार्ग साढ़-जहानाबाद को मुगलरोड से जोड़ने वाला अहम मार्ग है।
इस मार्ग पर चकेरी औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है, लेकिन रेलवे क्रासिंग के चलते उद्यमी यहां औद्योगिक इकाइयां लगाने को तैयार नहीं हैं।
रूमा शिफ्ट होने लगी इकाइयां (Kanpur News In Hindi)
जिन उद्यमियों की इकाइयां थीं, वह भी रूमा औद्योगिक क्षेत्र की तरफ शिफ्ट करने लगे हैं। इसकी मुख्य वजह चकेरी रेलवे स्टेशन के निकट स्थित चकेरी-छतमरा रेलवे क्रासिंग है, जो अत्यधिक व्यस्त है।
यहां से थोड़ी-थोड़ी देर में सवारी, एक्सप्रेस व मालगाड़ियां ट्रेन गुजरती हैं, जिससे क्रासिंग बार-बार बंद होती है और जाम की समस्या (Kanpur news in hindi today)बनी रहती है।
वहीं, साढ़ में डिफेंस कारिडोर विकसित किया गया , जहां सुगम यातायात के लिए सेतु निगम ने इस क्रासिंग पर 750 मीटर लंबे फोरलेन आरओबी के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसकी अनुमानित लागत 135 करोड़ रुपये है।
Kanpur local news today
इस रेलवे पुल के बनने से संपूर्ण क्षेत्र सीधे कानपुर-प्रयागराज सिक्सलेन हाईवे से जुड़ जाएगा। इन क्षेत्रों के लोगो को मिलेगा लाभ डिफेंस कारिडोर, साढ़, मझावन, टोंस, चकेरी औद्योगिक क्षेत्र, अलखनंदा आवासीय क्षेत्र, हाईवे सिटी, छतमरा, नर्वल, सजारी, दीपपुर, उचरी, चकेरी गांव, कुरियां, पियर (Kanpur Local News) आदि।
औद्योगिक क्षेत्र के लिए पीडब्ल्यूडी ने फोरलेन रोड (Kanpur local news today live) का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। इस मार्ग पर चकेरी-छतमरा क्रासिंग पर फोरलेन रेलवे उपरिगामी पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है |
जिसे कार्य योजना में भी शामिल किया गया है।इस 750 मीटर आरओबी के निर्माण में 135 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बजट की स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
Read more : भारत के 5 खतरनाक रेलवे ट्रैक: भारत के ये खतरनाक रेल मार्ग कमज़ोर दिल वालों के लिए नहीं हैं