Latest News Today : बेंगलुरु की गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमीशा अग्रवाल का कहना है कि वह फिर कभी रैपिडो बाइक नहीं लेंगी | अमीशा अग्रवाल का आरोप है कि रैपिडो ड्राइवर न सिर्फ तेज गति से बाइक चला रहा था, बल्कि ट्रैफिक नियमों की भी अनदेखी कर रहा था | लड़की की पूरी आपबीती सुनकर इंटरनेट यूजर्स (Today News in Hindi) भड़के हुए हैं और रैपिडो से इस घटना पर जवाब मांग रहे हैं |
बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड की एक 23 वर्षीय गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर का आरोप है कि रैपिडो ड्राइवर की गलती के चलते वह घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा | लड़की ने बताया कि यह घटना (News Today) आउटर रिंग रोड पर हुई थी, जब उसने मल्टीप्लेक्स जाने के लिए रैपिडो से राइड बुक की थी | उसका कहना है कि हादसा बड़ा था, लेकिन अच्छी क्वालिटी का हेलमेट होने की वजह से उसे गंभीर चोट नहीं आई |
अमीशा अग्रवाल ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल @awwmishaaa से दो तस्वीर शेयर करके लिखा, ‘फिर कभी रैपिडो बाइक नहीं लूंगी | उनके मुताबिक, ड्राइवर न सिर्फ तेज गति से स्कूटी दौड़ा रहा था, बल्कि ट्रैफिक नियमों की भी नजरअंदाज कर रहा था | अमीशा ने बताया (India Latest News) कि उसने ब्रुकफील्ड से मराठाहल्ली मल्टीप्लेक्स जाने के लिए रैपिडो राइड बुक की थी |
लेकिन आउटर रिंग रोड पर रैपिडो ड्राइवर (news today) ने बिना इंडिकेटर दिए ही सर्विस लेन की ओर स्कूटी मोड़ दी | नतीजा ये हुआ कि पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी और दोनों गिर पड़े |
अमीशा का आरोप है कि ड्राइवर ने वहीं पर ट्रिप खत्म कर दी और मौके से वह भाग गया | उन्होंने कहा, कार चालक अच्छा था | उसने अपनी चप्पलें दीं, क्योंकि चोट लगने की वजह से अमीशा सही से चल नहीं पा रही थीं | उन्होंने आगे कहा, शुक्र है कि केवल मामूली चोटें आईं, लेकिन यह दुर्घटना जानलेवा हो सकती थी | अमीशा (Rapido news in hindi today) ने यह भी बताया कि अच्छी क्वालिटी के हेलमेट ने उसके सिर की सुरक्षा की |
रैपिडो ने क्या कहा ? (Breaking News in India Today in Hindi)
अमीशा ने बताया कि रैपिडो के कस्मटर केयर ने उसे इश्योरेंस क्लेम करने को कहा है, जो वह करने वाली है | अमीशा अपनी अगली एक्स पोस्ट में कहा, ‘मैं रैपिडो के खिलाफ नहीं, पर लोगों को यह जरूर सलाह दूंगी कि अगर आपको जान प्यारी है, तो दोपहिया वाहन बुक करने से पहले जरूर सोचें |
लोगों की प्रतिक्रिया (Breaking news in India Today)
अमीशा की पोस्ट पर काफी लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं | एक यूजर ने लिखा कि अगर आपको सुरक्षित रहना है तो आप हमेशा कैब ही ले | वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि महिलाओं के लिए तो आजकल कैब भी सही नहीं है |
एक अन्य यूजर ने सवाल किया, ये क्या था रैपिडो, कोई जवाब है इसका आपके पास | एक और यूजर ने लिखा है, सच कहूं तो बेंगलुरू में ऑटो ड्राइवर सबसे खराब हैं |
Read More : हाथरस हादसा : आखिर क्या हुआ ऐसा की ‘शमशान’ बन गया सत्संग स्थल, जानिए पूरी रिपोर्ट…