LIC ने जनवरी में एक पॉलिसी लांन्च की थी, जिसका नाम जीवन आजाद रखा गया है। इस पॉलिसी में आपको पूरे टर्म के लिए प्रीमियम नहीं भरना पड़ेगा। यह बचत के साथ जीवन बीमा देने वाली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी है।
News Jungal Insurance desk: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने हाल ही में एक पॉलिसी लॉन्च की थी जिसका नाम जीवन आजाद पॉलिसी रखा गया है. ये एक तरह की सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. इसमें आपको पॉलिसी को खरीदते समय ही लंप-सम अमाउंट की जानकारी दे दी जाती है और मैच्योरिटी पर न्यूनतम उतना अमाउंट दिया ही जाता है. यही बेसिक सम अश्योर्ड अमाउंट भी होता है. यह न्यूनतम 2 लाख रुपये और अधिकतम 5 लाख रुपये तक हो सकता है.
हालांकि, इस पॉलिसी की एक अनोखी बात है जो इसे सबसे अलग बनाती है. इसमें आपको मैच्योरिटी से 8 साल कम का ही प्रीमियम भरना पड़ता है. मान लीजिए कि आपने 18 साल की पॉलिसी खरीदी है तो आपको प्रीमियम केवल 10 साल का ही भरना पड़ेगा. इस पॉलिसी में आपको न्यूनतम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड दिया जाता है. वहीं, अधिकतम यह रकम 5 लाख रुपये तक हो सकती है. आप 15-20 साल के लिए इस पॉलिसी को ले सकते हैं.
कितना मिलेगा रिटर्न
अगर आप इस पॉलिसी में 28 साल की उम्र से 12,083 रुपये प्रति वर्ष डालना शुरू करते हैं तो 18 साल के प्लान के तहत मैच्योरिटी पर 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा. इसमें आपको 4-5 फीसदी का ब्याज दिया जाता है. इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट के रूप में बेसिक सम एश्योर्ड या फिर एनुअलाइज्ड प्रीमियम का 7 गुना दिया जाता है. इसमें यह सुनिश्चित किया जाता है कि भुगतान की जाने वाली रकम मौत की तारीख पर जमा किए गए प्रीमियम का 105 फीसदी से कम न हो.
15 दिन में ही बिक गईं 50,000 पॉलिसी
एलआईसी के चैयरमेन MR कुमार ने कहा है कि इसकी शुरुआत के बाद से केवल 10-15 दिन में यह 50,000 पॉलिसी बिक गईं हैं. गौरतलब है कि इसे जनवरी 2023 में शुरू किया गया था. कुमार ने कहा है कि कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पोर्टफोलियो मिक्स पर ध्यान दे रही है. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कंपनी को दिसंबर तिमाही में 6334 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा हुआ है जो उससे पिछले साल की समान अवधि में 235 करोड़ रुपये था. मुनाफे में तेज उछाल की वजह एलआईसी के नॉन-पार्टिसिपेटिंग फंड से 5670 करोड़ रुपये शेयरधारकों को ट्रांसफर किया जाना है. कंपनी की प्रीमियम से प्राप्त शुद्ध आय भी 97,620 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.1 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है.
Read also: गूगल की 20 साल पुरानी बादशाहत पर मंडरा रहा है खतरा, एक साथ मिल रहीं दो चुनौतियां