Kanpur Weather Update: शहर में हल्की बुंदाबांदी ने दिलाई उमस भरी गर्मी से राहत ,दिन से ज्यादा रात में रही नमी…

रविवार को दिन में शहर के अलग-अलग हिस्सों में कई बार बूंदाबांदी और बारिश हुई। घने बादल छाए रहे पर तेज बारिश नहीं हुई। इस बीच शहर का अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम 25.8 तक गर्ज किया गया ।

News jungal desk: कानपुर में कई दिन के बाद हवा में नमी की मात्रा दिन के बजाए रात में अधिक रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार दिन में नमी 83 तो रात में 85 प्रतिशत रही। रविवार को दिन में सुबह से शाम के बीच कुल 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद बादल और बीच में धूप होने से उमस भरी गर्मी बनी रही।

जहाँ पर 7.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा से कुछ राहत जरूर मिली। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग प्रमुख डा. एसएन पांडेय के अनुसार अगले 3 अगस्त तक महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है।
कहीं पर तेज गरज के साथ बिजली भी गिर सकती है। इस बीच अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम 25.8 रहा। बता दें कि फुहारों और बारिश से उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है । रविवार को दिन में शहर के अलग-अलग हिस्सों में कई बार बूंदाबांदी और बारिश हुई। घने बादल छाए रहे पर तेज बारिश नहीं हुई।

Read also: महाराष्ट्र: RPF कॉन्सटेबल ने चलती ट्रेन में की फायरिंग, ASI समेत चार लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *