Liquor scam: तिहाड़ में होली मनाएंगे सिसोदिया, 20 मार्च तक रहेंगे जेल में..

Manish Sisodia Liquor Scam: सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी संख्या एक के रूप में जिक्र किए गए मनीष सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को भी पूछताछ की गई थी. इसके ठीक एक महीने बाद, पिछले साल 25 नवंबर को एजेंसी ने अपना आरोपपत्र दाखिल किया .

Liquor scam in Delhi: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया जहां उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए। विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने एजेंसी को सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था.

सीबीआई ने साल 2021-22 की आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के मामले में 26 फरवरी की शाम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. पिछले साल जून में दिल्ली के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी होने के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी.

दिल्ली की आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सीबीआई के एक ही सवाल पूछने से मानसिक प्रताड़ना- सिसोदिया

आदेश सुनाए जाने के बाद सिसोदिया ने अदालत से कहा कि हालांकि सीबीआई हिरासत में उनके साथ अच्छा बर्ताव कर रही है, लेकिन बार-बार एक ही सवाल पूछे जाने से उन्हें मानसिक प्रताड़ना हो रही है. इसके बाद अदालत ने सीबीआई से कहा कि वह उनसे बार-बार एक ही सवाल को न पूछे. इससे पहले, सिसोदिया को 27 फरवरी को पांच दिन की सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था.

सिसोदिया को 2021-22 के लिए आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं पर लगभग आठ घंटो की लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया. जांच एजेंसी का कहना है कि आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन दोनों में काफी अनियमितताएं थीं और उसका लक्ष्य आप से जुड़े लोगों को कथित तौर पर लाभ पहुंचाना था.

सीबीआई के अधिकारी सिसोदिया के जवाब से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके परिणामस्वरूप उनकी गिरफ्तारी की गई.

Read also: Holi 2023: इस शहर को छोड़कर 8 march को देश भर में खेली जाएगी होली, जानें कब होगा होलिका दहन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top