रिपोर्ट : जगदीप अवस्थी
कानपुर के हैलट अस्पताल Hallet Hospital में एक दिवसीय लाइव ऑपरेटिव वर्कशॉप का आयोजन किया गया । हैलट के सर्जरी विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में देश और प्रदेश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों से के सीनियर डॉक्टर पहुंचे । कार्यशाला का शुभारंभ प्रिंसिपल संजय काला और सर्जरी विभाग के एचओडी डॉक्टर जी डी यादव ने किया ।
इस कार्यशाला में डॉक्टर बी रमना के द्वारा जटिल हर्निया ऑपरेशन hernia operationकी विभिन्न बारीकियों के बारे में विस्तार पूर्वक छात्र छात्राओं को बताया । उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए जूनियर डॉक्टरों को भी इस बारे में बताया वर्कशॉप में इसी कालेज से एम एस वाले डॉ अभिनव सेंगर ने हर्निया की एनाटॉमी की पूरी जानकारी छात्र छात्राओं को दी । कार्यशाला के दौरान लाइव ऑपरेटिव वर्कशॉप में डॉक्टर बी रमन 19 वर्षीय मरीज की जटिल हर्निया सर्जरी ओपन TRA विधि द्वारा ऑपरेशन प्रोजेक्टर पर छात्रों को दिखाया गया ।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के छात्रों ने बताया कि इस तरह के सेमिनार के आयोजन से छात्र छात्राओं को एक बेहतर अनुभव प्राप्त होता है ,जो भविष्य में इलाज के दौरान काम आएगा ।
यह भी पढ़े :डीएम कार्यालय में लगा जन चौपाल,ग्रामीण फरियादियों ने उठाया रोटी, कपडा और मकान का मुद्दा !