Lok Sabha Election 2024 Result: रुझानों में INDI गठबंधन की NDA को कड़ी टक्कर!

Lok Sabha Election 2024 Result: रुझानों में INDI गठबंधन की NDA को कड़ी टक्कर!लोकसभा चुनाव 2024 में आज 4 जून को रिजल्ट आने में कुछ ही समय बाकी है परन्तु रुझानों के बात करें INDI गठबंधन इस बार NDA को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रही है | रुझानों को देखते हुए कह सकते है की जनता को INDI गठबंधन पर भरोसा होता हुआ दिख रहा है | हालाँकि, INDI गठबंधन की कड़ी टक्कर के बावजूद NDA एक बार फिर अपनी सरकार बना सकती है |

रुझानों के अनुसार, इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024 Result) में 543 सीटों के आँकड़े सामने आ गये है | इनमे से 295 सीटों के साथ NDA आगे चल रही है जबकि INDI गठबंधन उसे कड़ी टक्कर देते हुए लगभग 228 सीटों पर चल रहा है | इन आँकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि इस बार चुनाव में कुछ भी होने की आशंका हो सकती है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top