News Jungal Media

आ गया लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Election Date 2024) की तारीख, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024 Date in Hindi: देश में 7 चरणों में होगी वोटिंग, पहला मतदान 19 अप्रैल को होगा, जबकि मतगणना 4 जून को होगी | मुख्य चुनाव आय़ुक्त ने कहा कि हमारे पास 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जोकि इस बार मतदान करेंगे | उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं | साथ ही कहा कि हम मतदाता सूची बनाने और सुधार की प्रक्रिया में राजनीतिक दलों का सहयोग लेते हैं | ड्राफ्ट रोल दिखाकर राय लेकर हमने सबसे सॉलिड मतदाता की सूची को तैयार किया है |

Lok Sabha Election 2024 Date Schedule Updates in hindi

Lok Sabha Election 2024 Date Schedule Updates: 

इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं | मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है | बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) 7 चरणों में होंगे | जिसकी काउंटिंग 4 जून को करायी जाएगी | प्रथम चरण 19 अप्रैल को, द्वितीय चरण 26 अप्रैल को, 7 मई को तीसरा चरण, चौथा चरण 13 मई को, पांचवां चरण 20 मई को, 25 मई को छठा और सातंवा चरण 1 जून को होगा | मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम की पूरी तैयारी है | 97 करोड़ वोटर्स इस चुनाव (Election Date 2024 in hindi) में मतदान करेंगे | 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा | 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक तथा रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक सभी बूथों पर एक समान सुविधा होगी | वह सभी वोटर जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के या दिव्यांग हैं उनके घर फॉर्म भिजवाएँ जायेंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें | बूथ पर आयोग वोलेंटियर उनको सहयोग करेंगे |

सीईसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के पश्चात् मतदान केंद्र पर कूड़ा करकट नहीं होगा | कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होगा | केवाईसी(KYC), वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल एप सबवोटर कार्ड से बूथ उम्मीदवारों की जानकारी मिलेगी | कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ या वॉलंटियर चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाए जाएंगे |

देश में 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

– पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा | इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी | 
– 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी जिसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी |
– तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग करायी जाएगी जिसमें 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी | 
– चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी | 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी | 
– पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी | 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी | 
– छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी | 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी | 
– 1 जून को सातवें चरण में वोटिंग होगी जिस पर 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी |
– नतीजे 4 जून को आएंगे |

ये भी पढ़े: Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana: बस 2 कप चाय की कीमत पर मिल रहा है 2 लाख रुपये का बीमा

Exit mobile version