लोकसभा चुनाव की तैयारियों को और ज्यादा समाजवादी पार्टी ने तेज कर दिया है. सपा अंदर ही अंदर लोकसभा टिकट फाइनल कर रही.
मिशन 2024 के चुनावी मैदान को जीतने के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है. बीजेपी,सपा और कांग्रेस ने अपने-अपने दांव खेलने भी शुरु कर दिए है. इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव Lok Sabha Elections की तैयारियों को और ज्यादा समाजवादी पार्टी ने तेज कर दिया है. सपा अंदर ही अंदर लोकसभा टिकट बनाने में लगी हुई है .
उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने के लिए सपा तैयार है. जल्द अगस्त,सितम्बर तक सभी सीटों पर उम्मीदवार का नाम फाइनल होगा.
मैनपुरी,कन्नौज सीटें मुलायम परिवार के बीच ही रहेंगी.आजमगढ़,फिरोजाबाद सीटें मुलायम परिवार के बीच ही रहेंगी.
बदायूं सीट को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट बात नहीं है. बदायूं जिले से धर्मेन्द्र यादव सांसद रह चुके हैं. मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ही आगामी चुनाव लड़ेंगे. बलिया,मऊ,लखीमपुर के लिए पार्टी नेतृत्व इशारा कर चुका है. डुमरियागंज से भी पार्टी नेतृत्व इशारा कर चुका है.सपा लगभग 12 नेताओं को मैदान में उतारने की संकेत पहले ही दे चुकी है.सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए बिसात बिछाना शुरू किया है.मिशन-24 को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि हम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही सभी के टिकट फाइनल किए जाएंगे.
यह भी पढ़े : रोज सुबह खाएं गुड़ और चना,होगें कई फायदे ,जानकर रह जायेंगे हैरान