News Jungal Media

सीमा-सचिन जैसी प्रेम कहानी आई सामने,बांग्लादेश से शादी रचाने आई 24 साल की शादीशुदा महिला

News jungal desk:– सीमा हैदर (Seema Haider) जैसा एक और मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर (Seema Haider) की तरह भारतीय युवक से शादी रचाने के लिए एक महिला अवैध तरीके से भारतीय सीमा में आ गई।

यह महिला उत्तरी त्रिपुरा जिले के धर्मनगर में अवैध रूप से आई थी। पुलिस (Police) के अनुसार, धर्मनगर उपमंडल का फुलबारी निवासी नूर जलाल अक्सर आयुर्वेद की दवाओं के सिलसिले में बांग्लादेश (bangladesh) के मौलवी बाजार जाता था। पुलिस (Police) ने बताया कि इस दौरान उसकी मुलाकात 24 साल की विवाहित महिला के संपर्क में आया।

एसडीपीओ (धर्मनगर) देबाशीष साहा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को फोन पर बताया- ”समय बीतने के साथ फातिमा नुसरत नाम की इस महिला को नूर से प्यार हो गया। इसके बाद वह लगभग 15 दिन पहले अवैध रूप से शादी करने के लिए धर्मनगर पहुंच गई।”

पुलिस (Police) के अनुसार- “फातिमा और Noor दोनों फुलबाड़ी में रहते थे। गुरुवार को नूर को अवैध रूप से सीमा पार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, लेकिन उसका पति फरार है।”

यह भी पढ़ें:ब्रिटनी स्पीयर्स के प्रति जुनूनी व्यक्ति ने उसके जैसा दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी पर 100,000 डॉलर से अधिक खर्च किए

Exit mobile version