Lucky Dream For Money: हम सभी के जीवन में कई बार पैसों से संबन्धित परेशानियाँ आती हैं, जिसके निवारण हेतू हम कई बार ज्योतिष के पास भी जाते हैं। लेकिन, कई बार आपको कुछ सपने भी शुभ संकेत देते हैं जिससे आपको पता लग सकता है कि आपके जीवन में पैसे (Money Dream Sign) की बारिश होने वाली है |
जीवन में कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है जब हमें पैसों की समस्या का सामना करना पड़ता है | ऐसे में कई बार स्वप्न में ऐसी चीज़े आती है जो भविष्य में अमीर (Being Rich In Future) बनने के संकेत देती है | आईये जानते है कि ऐसी कौन सी चीज़े है जो आपको अमीर बनने का संकेत देती है |
5 Lucky Dream For Money
1) सपने में चूहे को देखना (Sapne Mein Chuha Dekhna)
चूहे विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की सवारी है और सपने में चूहे को देखना (Mouse In Dream) शुभ संकेत माना जाता है | चूहे को देखना घर में धन के आगमन को दर्शाता है | इसलिए यह भी कहा जाता है कि घर में कभी भी चूहा नहीं मारना चाहिए | यह संकेत (Sign Of Money Dream) देता है की भविष्य में आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति होने वाली है |
2) नाचती औरत को देखना (Sapne Me Nachte Hue Ladki Dekhna)
स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार, यदि आप रात को सोते वक़्त गहरी नींद में हो और आप सपने में किसी महिला को नृत्य (Dancing Women in dream) करते हुए देखते है तो इसे बेहद शुभ माना जाता है | यह भविष्य में आकस्मिक धन प्राप्ति की ओर इशारा करता है |
3) सपने में सोने के आभूषण देखना (Sapne Mein Sona Dekhna)
स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के मुताबिक, यदि आप सपने में सोना देखते है तो यह शुभ संकेत होता है क्यूंकि, सपने में स्वर्ण आभूषण देखना (Gold In Dream) माँ लक्ष्मी का घर में आगमन का संकेत माना जाता है | इससे आपको जल्द ही धन की प्राप्ति हो सकती है |
4) सपने में जलता हुआ दीपक देखना (Sapne Mein Jalta Hua Deepak Dekhna)
यदि आप दीपक को (Deep In Dream) जलते हुए अपने स्वप्न में देखते है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपको अपने काम में सफलता मिलेगी और आपको अत्यधिक धन की प्राप्ति होगी |
5) सपने में मधुमक्खी का छत्ता देखना (Sapne Me Madhumakhi Ka Chatta Dekhna)
मधुमक्खी के छत्ते का सपना देखना (Honey Bee Nest In Dream) भी शुभ माना जाता है | मधुमक्खी का छत्ता धन प्राप्ति का संकेत है और इससे आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है |
ये भी पढ़े: नहीं लगता है किसी चीज़ में ध्यान तो ऐसे बढ़ाये मस्तिष्क की शक्ति!