संसद में आज भी अडानी पर हुई महाभारत, खड़गे ने अटल का किया जिक्र तो गुस्साई निर्मला ने भी किया पलटवार

Rajya sabha: राज्यसभा में आज कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पर दिए गए एक बयान के बाद निर्मला सीतारमण काफी गुस्सा हो गईं। निर्मला ने कहा कि खड़गे अपने मन के हिसाब से बातें करते हैं।  गौतम अडानी के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार बहस चल रही है। मगंलवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर अडानी को लेकर जोरदार हमला बोला था।

News Jungal Political desk: खड़गे के बयान और निर्मला के जवाब के बाद सदन में जबरदस्त शोरशराबा होने लगा। इसके बाद पीयूष गोयल ने भी कांग्रेस पर कई आरोप मढ़ दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कई दंगे और घोटाले हुए हैं। कांग्रेस इस मुद्दे पर जेपीसी गठन की मांग कर रही है लेकिन बीजेपी ने इससे साफ इनकार कर दिया है। पीयूष गोयल ने आज कहा कि जेपीसी का गठन तब किया जाता है जब सरकार पर कोई आरोप लगता है। लेकिन यहां तो निजी मामला है। ऐसे में जेपीसी का गठन नहीं हो सकता है।

खड़गे पर बरस पड़े निर्मला, नड्डा

खड़गे पर निर्मला सीतारमण ने हमला बोल दिया। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के कोट को आधा बताते हुए कहा कि विपक्ष के नेता ने पूरी बात नहीं कही है। निर्मला ने कहा कि खड़गे पूरी बात नहीं बताई है। उन्हें पूरा बयान पढ़ना चाहिए। गौरतलब है कि अडानी मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच संसद में जोरदार संघर्ष देखने को मिल रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो मंगलवार को सीधे-सीधे पीएम मोदी पर ही हमला बोल दिया था।

क्या कहा था खड़गे ने

खड़गे ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर रोक की क्या जरूरत थी। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री चलने दीजिए जितना आप उसे छिपाएंगे उतना लोग उसे देखने की कोशिश करेंगे। मैं ये कोट अटल बिहारी वाजपेयी जी का करूंगा। ये तो कर सकता हूं न? खरगे ने कहा कि अटल ने अहमदाबाद में कहा था कि सांप्रदायिक हिंसा से विदेशों में भारत की छवि खराब हुई है। क्या मुंह लेकर विदेश जाऊंगा, राजधर्म का पालन नहीं हुआ है। ये मेरा नहीं है, अटल का है।

निर्मला ने तारीफ करके किया हमला

निर्मला ने कहा कि मैं खड़गे के अटल को कोट करने के लिए प्रशंसा करती हूं। लेकिन अटल का वाक्य इस बात पर खत्म हो रहा है कि यही तो राजधर्म का पालन कर रहे हैं। उन्होंने आधी बात कही है, जो सही नहीं है। निर्मला के इस बयान के बाद राज्यसभा में शोरशराबा शुरू हो गया। इसके बाद तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि खड़गे अपनी बात का सबूत दें। इसके बाद निर्मला और नड्डा जोर-जोर से विपक्ष की तरफ हाथ का इशारा करके बोलने लगे।

नड्डा भी अपनी सीट से उठ गए

खड़गे के बयान के बाद नड्डा भी अपनी सीट से उठकर हमलावर हो गए। उन्होंने भी खड़गे के बयान का विरोध किया और कहा कि वो उस बयान को लेकर सबूत रखें। इसपर निर्मला ने कहा कि मैंने खड़गे के बयान को सही किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि खड़गे को अपने अधूरे बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद कांग्रेस के सदस्य जोर-जोर से हल्ला करने लगे।

बीजेपी का खड़गे पर ऑलआउट अटैक

खरगे के बयान पर राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने खरगे पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं भी अटल बिहारी वाजपेयड़ का निकट सदस्य रहा हूं। जो सांप्रदायिक माहौल कांग्रेस की सरकारों में रहता था, उनके शासन में जो रात-दिन दंगे होते रहते थे। महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार और भागलपुर में जो दंगे हुए थे उसी पर अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी पीड़ा जाहिर की थी।

Read also: Chinese Spy Balloon India: अमेरिका के बाद अब चीन के स्पाई बैलून से भारत को खतरा! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *