Site icon News Jungal Media

महाराष्ट्र:बिजली के करंट से घर में लगी आग, चार लोगों की मौत, कुएं में उतरे थे मोटर ठीक करने

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां जिले के सारंडी गांव में बिजली का करंट लगने से 4 लोगों की मौत हो गई. चारों युवक कुएं में लगे मोटर पंप को ठीक करने के लिए कुएं में उतरे थे

  News Jungal Desk : महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां जिले के सारंडी गांव में बिजली का करंट लगने से 4 लोगों की मौत हो गई है । चारों युवक कुएं में लगे मोटर पंप को ठीक करने के लिए कुएं में उतरे थे । इसी दौरान चारों युवक करंट के चपेट में आ गए थे । वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा था ।

तिरोड़ा से दस किलोमीटर दूर सारंडी में खेमराज सरिसदाने के घरेलू कुएं का मोटर पंप खराब हो गया था । और इसे ठीक करने के लिए खेमराज भंडारण कुएं में उतरा था । लेकिन काफी देर बाद भी वह बाहर नहीं आया तो सचिन भोंगाड़े नीचे उतर गया था । उन्हें बचाने के लिए प्रकाश भोंगाडे और महेंद्र राऊत भी नीचे आये तो करंट लगने से दोनों की मौत हो गयी थी । प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है ।

जो लोग बचाने गए उनकी भी जान चली गई थी । खेमराज अपने कुएं में खराब पंप को ठीक करने के लिए कुएं में उतरा था । तभी इस बार करंट लगने से उसकी मौत हो गयी थी । काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो सचिन भोंगाडे नीचे आया। वे भी करंट की चपेट में आ गये. इसके बाद दो और लोग कुएं में उतरे । उनकी भी मौत हो चुकी है. । इस घटना से सरांडी गांव में मातम पसर गया है । और प्रशासन घटना की जांच में जुट गया है .

Read also : पेट्रोल से भी महंगा हुआ दिल्ली-एनसीआर में टमाटर, 100-120 रुपये प्रति KG दाम

Exit mobile version