महाराष्ट्र: फ्लाइट में नहीं रुक रही छेड़छाड़ की घटनाएं, महिला के साथ यात्री ने फिर की ‘गलत हरकत’

सोनेगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता 40 वर्षीय शिक्षिका है, जो चंद्रपुर में रहती है और अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए नागपुर जा रही थी. युवक की पहचान फिरोज शेख के रूप में हुई है

  News jungal desk : विमानों में आए दिन तरह-तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं । जो कभी बेहद शर्मनाक होती हैं तो कभी हैरान कर देने वाली होती हैं । और ऐसी ही एक घटना सामने आई है . पुणे से नागपुर जा रही फ्लाट से, जिसमें एक 32 वर्षीय शख्स ने अपने बगल की सीट पर बैठी महिला के सामने हस्तमैथुन किया और अश्लील इशारे किए. यह घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है. विमान जैसे ही लैंड हुआ आरोपित युवक छिपकर भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि को-पैसेंजर महिला ने शख्स का पीछा किया और एयरपोर्ट पर ही उसे गिरफ्तार कराया गया है ।

युवक की पहचान फिरोज शेख के रूप में हुई है । सोनेगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता 40 वर्षीय शिक्षिका है, जो चंद्रपुर में रहती है और अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए नागपुर जा रही थी । मुताबिक, युवक जैसे ही फ्लाइट से बाहर निकलकर भागने लगा तो महिला ने शोर मचाया और फिर एक सीआईएसएफ के जवान ने आरोपित शख्स को पकड़ लिया और पुलिस के आने तक उसे रुकने को कहा था ।

रिपोर्ट में बोला गया है कि महिला ने स्वीकार किया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद उसे झपकी आ गई और जब तक उसने अनाउंसमेंट सुनकर अपनी आंखें नहीं खोलीं, तब तक उसे पता नहीं था कि उसके बगल वाली खिड़की वाली सीट पर बैठा कथित अपराधी क्या कर रहा है । महिला शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने शुरू में सोचा कि उसका सह-यात्री शरीर खुजला रहा है और उसने उसे नजरअंदाज कर दिया, उसने आगे कहा कि जब उसने ऐसा करना जारी रखा तो उसे संदेह हुआ और उसने कथित तौर पर निर्लज्ज तरीके से उसे धक्का दिया और इशारा किया था ।

महिला ने दावा किया कि वह केबिन क्रू को बुलाना चाहती थी लेकिन तब तक विमान लैंड हो चुका था. पुणे के कोंढवा इलाके का निवासी और पेशे से इंजीनियर शेख कथित तौर पर पीछे के निकास की ओर भागा और जैसे ही दरवाजे खुले, उसने भागने की कोशिश की. सोनेगांव पुलिस स्टेशन अधिकारी ने कहा कि विमान में सवार सीआईएसएफ के एक जवान ने हस्तक्षेप किया और पुलिस को घटना की सूचना देने से पहले शेख को रोका

यह भी पढ़े :पीएफआई से जुड़े लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार तड़के ताबड़तोड़ छापेमारी की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top