Site icon News Jungal Media

Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे खेमे को मिली एक और सफलता, संसद कार्यालय भी हुआ आवंटित

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के गुट को एक बार फिर झटका लगा है। शिवसेना पार्टी के नाम और सिंबल के बाद अब एकनाथ शिंदे गुट को संसद कार्यालय भी सौंप दिया गया है।

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके समर्थित गुट को एक और झटका लगा है। शिवसेना पार्टी के नाम और सिंबल के बाद एकनाथ शिंदे गुट को अब संसद कार्यालय भी सौंप दिया गया है। बता दें कि पिछले शुक्रवार को चुनाव आयोग (EC) की तरफ से ‘शिवसेना’ पार्टी के नाम और सिंबल ‘धनुष और तीर’ एकनाथ शिंदे गुट को आवंटित किया गया था। एकनाथ शिंदे गुट के संसदीय दल के नेता राहुल शेवाले के एक पत्र के जवाब में लोकसभा सचिवालय ने संसद में पार्टी कार्यालय को एकनाथ गुट को सौंपे जाने की पुष्टि कर दी। उन्होंने कहा, “संसद भवन में कमरा नंबर 128 शिवसेना संसदीय दल के कार्यालय के लिए आवंटित कर दिया गया है।”

उद्धव गुट की याचिका पर बुधवार को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली उद्धव ठाकरे की याचिका पर बुधवार को सुनवाई की जाएगी। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली पीठ ने 22 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमति व्यक्त की।

सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को याचिका पर सुनवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती नहीं दी गई, तो प्रतिद्वंद्वी गुट पार्टी के बैंक खातों सहित कई अन्य चीजों को भी अपने कब्जे में ले लेगा।

CJI चंद्रचूड़ ने कहा, ‘इससे ​​संविधान पीठ की सुनवाई बाधित नहीं होगी क्योंकि अभी भी तीन जज उनका इंतजार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बुधवार को चुनाव आयोग के फैसले पर चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई होनी है। कोर्ट ने कहा कि वह पहले मामले को पढ़ेगा इसके बाद तय तिथि को सुनवाई करेगा।

Read also: Indore Crime News: मार्कशीट मिलने में हुई देरी तो प्रिंसिपल को छात्र ने किया आग के हवाले

Exit mobile version