Site icon News Jungal Media

महाराष्ट्र: RPF कॉन्सटेबल ने चलती ट्रेन में की फायरिंग, ASI समेत चार लोगों की मौत

महाराष्‍ट्र में पालघर स्‍टेशन के निकट जयपुर एक्‍सप्रेस ट्रेन में सोमवार सुबह करीब पांच बजे फायरिंग की यह वारदात हुई. पुलिस ने आरोपी कांस्‍टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की आगे जांच की जा रही है

News Jungal Desk: जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार तड़के गोलीबारी के मामले में अहम जानकारी सामने आई है । और ट्रेन में सवार आरपीएफ कांस्टेबल और ASI के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था । दोनों में  विवाद इस कदर बढ़ गया कि आरोपी कांस्टेबल ने अपनी राइफल निकल कर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एएसआई समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई. जीआरपी और आरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है ।

जयपुर एक्‍सप्रेस ट्रेन गुजरात से महाराष्‍ट्र की तरफ जा रही थी. तभी तड़के पांच बजे पालघर स्‍टेशन के करीब बोगी नंबर-5 से फायरिंग की आवाजें आने लगी. इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई.  इस वारदात के दौरान कुछ अन्‍य लोगों के  घायल होने की भी खबर है. आरोपी कांस्‍टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

जयपुर एक्‍सप्रेस ट्रेन गुजरात से महाराष्‍ट्र की तरफ जा रही थी. तभी तड़के पांच बजे पालघर स्‍टेशन के करीब बोगी नंबर-5 से फायरिंग की आवाजें आने लगी. इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई.  इस वारदात के दौरान कुछ अन्‍य लोगों के  घायल होने की भी खबर है. आरोपी कांस्‍टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

दूसरी बोगी में जाकर ली तीन यात्रियों की जान
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी आरपीएफ जवान मानसिक रूप से परेशान है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से पालघर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है. अधिकारी के मुताबिक, सिपाही चेतन कुमार चौधरी ने अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीणा को चलती ट्रेन में गोली मार दी. अपने सीनियर को गोली मारने के बाद कांस्टेबल एक अन्य बोगी में गया और उसने तीन यात्रियों को गोली मार दी ।

भागने की फिराक में था सिपाही
अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने मीरा रोड और दहीसर के बीच ट्रेन से भागने की कोशिश की, लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसका हथियार भी बरामद कर लिया. अधिकारी ने बताया कि बोरीवली रेलवे स्टेशन पर शवों को ट्रेन से बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि आरपीएफ का आरोपी जवान अभी मीरा रोड रेलवे पुलिस की हिरासत में है

Read also: MP: गैंगरेप के आरोपियों का घर बुलडोजर से किया गया ध्वस्त, मंदिर सेवा से बर्खास्‍त

Exit mobile version