News Jungal Media

Mahindra EVs Sales Report: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों की जबरदस्त मांग

महिंद्रा की ईवीज़ की बंपर बिक्री

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कारें BE 6 और XEV 9e भारतीय बाजार में आते ही छा गईं।(Mahindra EVs Sales Report) लॉन्च के पहले ही दिन इन कारों ने 30,179 से ज्यादा बुकिंग्स हासिल कर लीं। इसमें 56% बुकिंग XEV 9e के लिए और 44% BE 6 के लिए आई।

एक महीने में 3,196 यूनिट्स की बिक्री

फरवरी 2025 में महिंद्रा ने इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की कुल 3,196 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। ग्राहकों का उत्साह इन कारों को लेकर जबरदस्त दिखा, जिससे ये महिंद्रा के लिए एक बड़ी सफलता साबित हुई।

टॉप वेरिएंट की कीमतें और डिमांड

इन इलेक्ट्रिक कारों के बड़े बैटरी पैक वाले टॉप वेरिएंट की सबसे ज्यादा मांग रही। 73% बुकिंग्स पैक 3 वेरिएंट के लिए आईं।

शानदार रेंज और लाइफटाइम बैटरी वारंटी

महिंद्रा की इन ईवीज़ में दमदार बैटरी पैक दिया गया है:

इसके साथ ही बैटरी पैक के लिए लाइफटाइम वारंटी दी जा रही है, जो ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है।

बुकिंग से कंपनी को 8,472 करोड़ रुपये का रेवेन्यू

महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक एसयूवी की बंपर बुकिंग से कंपनी को जबरदस्त रेवेन्यू हासिल हुआ। 30,179 यूनिट्स की बुकिंग का कुल मूल्य ₹8,472 करोड़ (एक्स-शोरूम) है।(Mahindra EVs Sales Report)

महिंद्रा के ‘अनलिमिट इंडिया’ विजन की सफलता

भारत में 2024 में कुल 1 लाख इलेक्ट्रिक कारें भी नहीं बिकीं, लेकिन 2025 की शुरुआत में ही BE 6 और XEV 9e ने तहलका मचा दिया। यह महिंद्रा के ‘अनलिमिट इंडिया’ विजन की सफलता को दर्शाता है।

इसे भी पढ़े : Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती से बर्बाद हो रहे एलन मस्क

मार्च 2025 से शुरू होगी डिलीवरी

महिंद्रा ने घोषणा की है कि इन इलेक्ट्रिक कारों के टॉप-एंड वेरिएंट्स की डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी। भारतीय ग्राहकों का प्यार और विश्वास महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहा है।

Exit mobile version