Mahindra XUV 3XO को कंपनी ने कुल 9 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है | यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी | इस एसयूवी में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया है जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे |
Mahindra XUV 3XO launched in India
देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज यानी 29 अप्रैल 2024 (mahindra xuv 3xo launch date in india) को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV 3XO को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है | बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है |
XUV 3XO variants and price(ex-showroom)
- MX1 Pro – 7.49 लाख रुपये
- MX2 Pro – 8.99 लाख रुपये
- MX2 Pro AT – 9.99 लाख रुपये
- MX3 – 9.49 लाख रुपये
- AX5 – 10.69 लाख रुपये
- AX5L MT – 11.99 लाख रुपये
- AX5L AT – 13.49 लाख रुपये
- AX7 – 12.49 लाख रुपये
- AX7L – 13.99 लाख रुपये
Mahindra XUV 3XO looks and Design
सबसे पहले एसयूवी के डिज़ाइन की बात करें तो इसे कंपनी ने स्पोर्टी लुक दिया है | ये आपको शुरुआत में देखने पर XUV400 इलेक्ट्रिक की याद दिलाता है | पूरी तरह से नए फ्रंट फेस के साथ इसका डिज़ाइन काफी हद तक महिंद्रा के ‘BE’ लाइन-अप से प्रेरित नज़र आता है |
इसमें नए (mahindra xuv 3xo other features) डिज़ाइन का ड्रॉप-डाउन LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, ट्रांएगुलर इंसर्ट के साथ नया ग्रिल सेक्शन और नया हेडलैंप दिया गया है | SUV का पिछला हिस्सा बिल्कुल नए तरीके से डिज़ाइन किया गया है | टेल लैंप को C-शेप में रखा गया है जोकि एलईडी है और एसयूवी के पिछले हिस्से को पूरी चौड़ाई तक कनेक्ट करता है |
Mahindra XUV 3XO Features
कंपनी ने इसके केबिन (mahindra xuv 3xo interior) को भी प्रीमियम ट्च दिया है, इसमें नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड, 10.25 का बड़ा इंफोटेंमेंट सिस्टम और सराउंड साउंड स्पीकर्स दिए जाने की उम्मीद है | इस एसयूवी में रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी दिया जा रहा है , जो एड्रेनॉक्स ऐप के जरिए ऑपरेट होगा। इसका मतलब है कि आप अपने स्मार्टफोन से कार के केबिन का तापमान नियंत्रित कर पाएँगे।
XUV 3XO 2024 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे बड़ी सनरूफ दी गई है। इसका मतलब है कि कार के अंदर से खुले आसमान का नजारा और भी शानदार होगा । यह हरमन कार्डन के बेहतर ऑडियो सिस्टम के साथ आएगी, जो 7 स्पीकर से लैस होगा । मनोरंजन के लिहाज से ये फीचर्स काफी प्रभावशाली हैं। इसके अलावा वायरलेस एप्पल कार प्ले/एंडॉयड ऑटो , वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं |
कैसी है कार की पावर और परफॉर्मेंस
इसके पावरट्रेन की बात करें तो इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है | कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी महज 4.5 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। इसका मतलब है कि हम पावर और परफॉर्मेंस (mahindra xuv 3xo performance) में महत्वपूर्ण बदलाव देखेंगे।
इंजन ऑप्शन व पावर आउटपुट
- 1.2-लीटर पेट्रोल – 109bhp/200Nm
- 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल – 129bhp/230Nm
- 1.5-लीटर डीजल – 115bhp/300Nm
कार का माइलेज भी है शानदार
कंपनी का कहना है कि कार के एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जोकि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है | इसका मैनुअल वेरिएंट 18.89 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 17.96 किमी/लीटर तक का माइलेज (mahindra xuv 3xo mileage) देता है |
वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है | डीजल (mahindra xuv 3xo mileage diesel) मैनुअल वेरिएंट 20.6 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 21.2 किमी का माइलेज देता है |
बेजोड़ है कार की सेफ्टी
सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, ईएसपी और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सुरक्षा फीचर्स (xuv 3xo safety features) उपलब्ध हैं । शीर्ष संस्करण में ऑटो-होल्ड, हिल स्टार्ट और हिल डिसेंट असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और लेवल 2 एडीएएस भी आता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी ऐसी ही ताज़ा ख़बरों को जानने के लिए जुड़े रहिये न्यूज़ जंगल के साथ |