News Jungal Media

मैनपुरी : स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता,पोस्टमार्टम के लिए पिता को गोद में दिया बच्ची का शव

मैनपुरी में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी संवेदनहीनता सामने आई है। बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए

मैनपुरी में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी संवेदनहीनता देखने को मिली । बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए पिता के गोद में थमा दिया। पिता बच्ची को गोद में लेकर बरसते हुए पानी में आंखो में आंसू लिए पैदल पोस्टमार्टम हाउस post mortem house जाता नजर आया। पिता अपनी गोद में बच्ची का शव लिए जाते हुए आसूं बहा रहा था। जिसने भी उस पिता को देखा उसका दिल दहल गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की संवेदनहीनता खुले आम नजर आई।

हाल ही में मैनपुरी पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात कर्मचारियों ने पानी में डूबने से बच्चे की मौत के बाद बच्चे के पोस्टमार्टम के नाम पर 15 हजार रुपए भी वसूल लिए। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक में मामले का संज्ञान लिया था। 2 स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा समाप्ति के आलावा मामले में गहनता से जांच के आदेश भी दिए थे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग पर इससे भी कोई सबक नहीं लिया और एक बार फिर लापरवाही देखने को मिली हैं।

यह भी पढे : राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे का हुआ निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

Exit mobile version