Site icon News Jungal Media

नरेंद्र मोदी को हराने के लिए प्रियंका गांधी को ही बनाएं PM उम्मीदवार, बोले कांग्रेस नेता आचार्य कृष्णम

2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर हलचलें एक बार फिर तेज हो गई हैं। वहीं आचार्य प्रमोद ने कहा है कि अगर विपक्ष को 2024 में पीएम मोदी को अगर हराना है तो उसे एक ऐसा बड़ा चेहरा सामने लाना होगा जो लोगों में लोकप्रिय विश्वसनीय और स्वीकार्य हो।

News Jungal Desk: 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर हलचलें एक बार फिर तेज हो गई हैं। वहीं आचार्य प्रमोद ने कहा है कि अगर विपक्ष को 2024 में पीएम मोदी को हराना है तो उसे एक ऐसा बड़ा चेहरा सामने लाना होगा जो जनता में लोकप्रिय विश्वसनीय और स्वीकार्य हो।

प्रियंका गांधी को बनाएं PM उम्मीदवार 

आचार्य प्रमोद ने अपने एक बयान में कहा कि अगर विपक्ष को 2024 में पीएम मोदी को हराना चाहता है तो उसे एक ऐसा बड़ा चेहरा सामने लाना होगा जो लोकप्रिय, विश्वसनीय और स्वीकार्य हो। मुझे लगता है कि प्रियंका गांधी से अधिक लोकप्रिय, स्वीकार्य और विश्वसनीय कोई भी नेता नहीं है। मैं विपक्षी दलों से उन्हें पीएम उम्मीदवार घोषित करने की अपील करता हूं।

उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष ऐसा नहीं करता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराना काफी मुश्किल होगा। आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा कि वो इस समय तपस्वी की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस को मिलेगा सपा का साथ

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने पर फिर से राजी हो गए हैं। एसपी के रुख में यह एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है क्योंकि पार्टी अब तक कांग्रेस को बीजेपी की बी-टीम करार देते हुए इसका कड़ा विरोध कर रही थी।

अखिलेश यादव ने अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी के राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि जो पार्टी जिस राज्य में मजबूत है, उसे वहां से ही चुनाव लड़ना चाहिए।

Read also: LSG की MI पर जीत से रोचक हुई प्लेऑफ की दौड़, यहां समझे पूरा समीकरण

Exit mobile version