Site icon News Jungal Media

Manba Finance IPO Allotment Status: Manba Finance का IPO दे रहा है listing पर 50 % के संकेत ,जाने कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Manba Finance IPO Listing Date

Manba Finance IPO Allotment Status: मनबा फाइनेंस आईपीओ आवंटन की तारीख आज यानी 26 सितंबर को होने की संभावना है। पब्लिक इश्यू 23 से 25 सितंबर तक सब्सक्राइब (manba finance ipo subscription status) करने के लिए खुला था।

ऑटोमोबाइल लोन कंपनी मनबा फाइनेंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। मनबा फाइनेंस की बोली लगाने की अवधि समाप्त होने के बाद निवेशकों को अब मनबा फाइनेंस आईपीओ के अलॉटमेंट (Manba Finance IPO allotment) का इंतजार है, जिसे आज फाइनल रूप दिया जा सकता है।

मनबा फाइनेंस आईपीओ आवंटन की डेट आज यानी 26 सितंबर को होने की संभावना है। पब्लिक इश्यू के लिए 23 से 25 सितंबर तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला था। कंपनी का आईपीओ 30 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट (manba finance ipo listing date) किया जाएगा।

कंपनी आज मनबा फाइनेंस आईपीओ अलॉटमेंट का आधार तय कर सकती है। यह 27 सितंबर को डीमैट खातों में शेयर जमा करेगा और उसी दिन असफल बोलीदाताओं को रिफंड शुरू करेगा।

निवेशक बीएसई वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से मनबा फाइनेंस आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं। 

मनबा फाइनेंस आईपीओ को BSE पर चेक करने का प्रॉसेस (How To Check Manba Finance IPO Allotment Status)

मनबा फाइनेंस आईपीओ या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2.  BSE की वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर जमा करेंगे । आप अपने PAN की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और मनबा फाइनेंस आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

कब लिस्ट होंगे मनबा फाइनेंस आईपीओ के शेयर? (Manba Finance IPO Listing Date)

मनबा फाइनेंस का आईपीओ सोमवार यानी 30 सितंबर, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा।

मनबा फाइनेंस आईपीओ GMP (Manba Finance IPO Review)

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, मनबा फाइनेंस आईपीओ (Manba Finance IPO) का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 60 रुपये चल रहा है।

यह संकेत देता है कि मनबा फाइनेंस आईपीओ के शेयर 180 रुपये (manba finance ipo listing price prediction) पर लिस्ट हो सकते हैं, जो आईपीओ प्राइस बैंड 120 रुपये के मुकाबले 50% ज्यादा है।

read more : Bike Service: बाइक की सर्विस कराते समय इन बातों का रखें ध्यान, कम पैसे में होगा अच्छा काम…

फंड का कहां होगा इस्तेमाल?

कंपनी इस IPO से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग अपनी पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी। Manba Finance IPO के लिए Link Intime India रजिस्ट्रार है और Hem Securities इस पब्लिक इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

read more : IEX Share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर प्राइस में भारी गिरावट,10% से ज्यादा टूटा शेयर!

Exit mobile version