Manipur Violence : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, ताबड़तोड़ गोलीबारी में 9 लोगों की मौत; 10 घायल

पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा के ताजा दौर के बाद कर्फ्यू में ढील को प्रतिबंधित कर दिया गया है, जो जातीय संघर्षों के कारण पिछले एक महीने से अधिक समय से तनावपूर्ण है. मणिपुर में करीब एक महीने पहले भड़की जातीय हिंसा में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है और 310 अन्य घायल हुए हैं.

News Jungal Desk : मणिपुर में पिछले 24 घंटों में ताजा हिंसा भड़कने के बाद एक महिला समेत नौ लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गये है । सेना के सूत्रों के मुताबिक खामेनलोक इलाके में देर रात फायरिंग की घटना में ये मौतें हुई हैं । और कई घायलों को इलाज के लिए इंफाल ले जाया गया है । हिंसा में मारे गए लोगों में से कुछ के शरीर पर कट के निशान हैं और कई गोलियां लगी हैं ।

इंफाल ईस्ट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिवकांत सिंह के हवाले से बताया कि ताजा हिंसा में 10 लोग जख्मी भी हुए है । और उन्होंने कहा कि मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है । और ताकि इस बात का सही से पता लगाया जा सके कि उनकी मौत किस वजह से हुई है ।

इसी खामेनलोक क्षेत्र में कुछ दिनों पहले सोमवार देर रात उग्रवादियों तथा ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी हुई थी । और जिसमें में नौ लोग घायल हो गए थे । यह क्षेत्र मेइती-बहुल इंफाल ईस्ट जिले और आदिवासी बहुल कांगपोकपी जिले की सीमाओं से लगा है । हिंसा को रोकने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है ।

पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा के ताजा दौर के बाद कर्फ्यू में ढील को प्रतिबंधित कर दिया गया है। और जो जातीय संघर्षों के कारण पिछले एक महीने से अधिक समय से तनावपूर्ण है । और मणिपुर में करीब एक महीने पहले भड़की जातीय हिंसा में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है और 310 अन्य घायल हुए हैं ।

गौरतलब है कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें हुई थीं । और मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और ये मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं । आदिवासियों- नगा और कुकी की आबादी 40 प्रतिशत है और ये पर्वतीय जिलों में रहते हैं. हिंसा प्रभावित मणिपुर के 16 जिलों में से 11 में अभी भी कर्फ्यू लगा है और जबकि पूरे पूर्वोत्तर राज्य में इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं ।

Read also : उत्तराखंड में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर माहौल गर्म,परोला में लग सकती है धारा-144

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top