दिल्ली के आबकारी नीति मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई जारी है। ईडी ने कहा कि आबकारी नीति को संशोधित करने और लागू करने में मनीष सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई।
News Jungal Desk: दिल्ली के आबकारी नीति मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई जारी है। ईडी ने कहा कि आबकारी नीति को संशोधित करने में और लागू करने में मनीष सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई। ईडी ने कहा कि आबकारी विभाग में नीति का मसौदा तैयार करने की बात पूरी तरह से झूठ है।
बता दें कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ईडी ने आज यानी बुधवार को अदालत में पेश किया। सीबीआई से जुड़े मामले में निचली अदालत द्वारा खारिज की गई जमानत याचिका को सिसोदिया ने हाई कोर्ट में चुनौती है। इस मामले में ईडी ने दायर दूसरे पूरक आरोप पत्र में भी सिसोदिया को आरोपित नहीं बनाया है।
Read also: Patna Airport Bomb Threat: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटा बॉम स्क्वॉड