News Jungal Media

मनीष सिसोदिया ने खुद कबूली सबूत मिटाने के लिए 2 मोबाइल नष्ट करने की बात – CBI

Excise Policy Case: सीबीआई चार्जशीट के अनुसार, जांच में पता चला है कि 1 जनवरी, 2020 से 19 अगस्त, 2022 तक सिसोदिया ने 3 मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था. इनमें से 2 फोन 22 जुलाई, 2022 से पहले इस्तेमाल किए गए थे और मनीष सिसोदिया ने इन दोनों मोबाइल हैंडसेट को नष्ट करने की बात कबूल की है.

News Jungal Desk: दिल्ली के आबकारी नीति मामले की जांच कर रही सीबीआई ने यहां राउज एवेन्यू कोर्ट को चार्जशीट सौंप दी है. सीबीआई की इस चार्जशीट में कहा गया है कि ‘पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वीकार किया है कि उन्होंने दो मोबाइल फोन नष्ट कर दिए, जिनमें ‘अपराध’ के सबूत छिपे थे.’

सीबीआई चार्जशीट के अनुसार, जांच में पता चला है कि 1 जनवरी, 2020 से 19 अगस्त, 2022 तक सिसोदिया ने तीन मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था. इनमें से 2 फोन 22 जुलाई, 2022 से पहले इस्तेमाल किए गए थे और मनीष सिसोदिया ने इन दोनों ही हैंडसेट को नष्ट करने की बात कबूल की है.

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि ये हैंडसेट ‘जानबूझकर तोड़े गए थे और इसमें (उत्पाद शुल्क) नीति से जुड़े सबूत थे’. इसमें यह भी कहा गया है कि यह सिसोदिया के खिलाफ ‘अभियोग चलाने लायक एक और परिस्थिति’ मौजूद है.

Read also: एम्‍स दिल्‍ली : महिला डॉक्‍टरों-मरीजों के लिए लगीं 14 सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें,10 रुपये में तीन पैड

Exit mobile version