News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) हर दिन के साथ काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। इसी बीच घर में दोस्ती को लेकर लाइमलाइट में रहने वाले अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली, जिसके पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) है। शो के हालिया एपिसोड में मनारा और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के बीच किसी बात को लेकर बहस चल रही थी, जिसके बाद मन्नारा अभिषेक को गाली देती हैं।
मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) की ऐसी हरकत के बाद अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) को और गुस्सा आ जाता है, जिनको मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) संभालने और समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) गुस्से में होते हैं, जिसके चलते दोनों के बीच गंदी वाली लड़ाई हो जाती है। इतना ही नहीं, दोनों के बीच इस हद तक लड़ाई बढ़ जाती है कि बीच बचाव के लिए घर के बाकी सदस्यों को आना पड़ता है। हालांकि, दोनों की इस लड़ाई से मन्नारा चोपड़ा को कोई खास फर्क नहीं पड़ता।
यह भी पढ़े :-Animal; सिर्फ Adult ही देख पाएंगे फिल्म, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक, इंटीमेट सीन्स पर चलाई कैंची