News Jungal Media

स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्ब्सेडर बनीं किन्नर मन्नत मां

कानपुर। मंगलामुखी किन्नर मन्नत मां को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम ने कानपुर का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। उन्हें नगर निगम के प्रमिला सभागार में एक समारोह में महापौर प्रमिला पांडे ने नियुक्ति पत्र देकर स्वच्छ कानपुर स्वस्थ कानपुर का ब्रांड एम्बेसडर बनाया। स्वच्छ कानपुर के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर शहरी स्वच्छता को प्रोत्साहित करने हेतु नागरिकों की भागीदारी और उनमें जागरूकता लाने का मन्नत मां प्रमुख कार्य करेंगी। मंगलामुखी मन्नत मां का कहना है कि वह अपने कार्य को महापौर प्रमिला पांडे के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में स्वच्छता में कानपुर को प्रथम स्थान दिलाने के लिए जी जान से जुट जाएंगी।


महापौर प्रमिला पांडे ने उन्हें दायित्व बोध के साथ स्वच्छ कानपुर के मिशन में जुट जाने को कहा। इस अवसर पर मन्नत मां ने कहा कि वह किन्नर समाज के साथ कानपुर की स्वच्छता लोगों के स्वास्थ एवं खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। पार्षदों ने उन्हें बधाई दी।

Exit mobile version