Coronavirus News देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कल सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ इस संदर्भ में एक बैठक करेंगे। बता दें कि देशभर में कोरोना के 5335 नए मामले सामने आ चुके हैं।
News Jungal Desk: देश में कोरोना वायरस की गति तेजी के साथ बढ़ रही है। बीते दो दिनों में ही कोरोना के नए मामलों में करीब 80 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस दौरान 2300 से ज्यादा केस बढ़ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही केंद्र सरकार अब अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।
स्वास्थ्य मंत्री कल कोरोना पर करेंगे बैठक
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कल यानी शुक्रवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। बैठक में अलग-अलग राज्यों में कोरोना को लेकर स्थिति की समीक्षा होगी।