News Jungal Desk :- मणिपुर मेइती और कुकी जनजातियों के बीच संघर्ष और पिछले कुछ हफ्तों में लूट और आगजनी की घटनाओं के कारण जातीय अशांति से जूझ रहा है । और इस बीच केंद्रीय एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन को डर है कि चोरी किए गए हथियारों में से कुछ की म्यांमार स्थित प्रतिबंधित उग्रवादी समूह को आपूर्ति करी गई है ।
शीर्ष सूत्रों ने पुष्टि की है कि प्रशासन को उम्मीद है कि कम से कम 4,000 हथियार गायब हो सकते हैं । और गोला-बारूद की मात्रा का पता नहीं चल पाया है । सूत्रों ने यह भी कहा है कि गोदामों, विभिन्न सुरक्षा बलों और रिजर्व बटालियनों के शस्त्रागार को लूट लिया गया है, ऐसे में लूटे गए हथियारों की कुल संख्या का वास्तविक अनुमान कुछ हफ्तों के बाद पूरा किया जाएगा ।
यह भी पढ़े : आठ महीने में पांचवीं बार राजस्थान में मोदी, PM के दौरे से क्यों दिख रही बीजेपी को उम्मीद