Site icon News Jungal Media

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद, सेंसेक्स 274 अंक उछला, निफ्टी 19389 पर बंद

Sensex Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बाद बाजार फिर से रिकॉर्ड हाई पर बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 274 अंक उछला तो वहीं निफ्टी भी 66 अंक चढ़कर 19389 पर बंद हुआ।

News Jungal Desk: भारी उतार-चढाव भरे दिन के बीच सेसेंक्स और निफ्टी एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर बंद होने में कामयाब रहें। सेंसेक्स 274 अंक चढ़कर 65479 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 66 अंक चढ़कर 19389 पर बंद होने में कामयाब रहा। इस प्रकार सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई क्लोज दिया है।

बाजार की तेजी में बजाज फिनैंस चमका

बाजार की तेजी में बजाज फिनैंस के शेयर्स 7 प्रतिशत उछलकर 7860 रूपये पर बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ बजाज ग्रुप की अन्य कंपनी बजाज फिनसर्व के शेयर भी लगभग 6 प्रतिशत तेजी के साथ 1629 रूपये पर बंद होने में कामयाब रहें।

स्मॉल कैप शेयर्स ने लगाई छलांग

बाजार की तेजी में छोटे मझोले शेयर्स ने भी खूब साथ दिया। सुजलॉन, जेनस पावर लगभग 10 प्रतिशत तेजी के साथ 52 हफ्तों के उच्चतम स्तरों पर बंद हुए तो वहीं टाटा टेली जैसे शेयर भी 7 प्रतिशत तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहें।

Read also: Crime: असली पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी का बदमाश, नकली वर्दी पहनकर काट रहा था चालान

Exit mobile version