बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 350 अंक और निफ्टी 127 अंक चढ़कर बंद

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार के शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 63142 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 127 अंक चढ़कर 18726 पर बंद हुआ। आज कच्चे तेल के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली।

News Jungal Desk: पिछले कई दिनों की सुस्ती से भरे बाजारों के बाद आज बुधवार 7 जून को शेयर बाजार में एकतरफा तेजी देखी गई। सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 63,142 पर बंद हुआ। निफ्टी 50, 127 अंक चढ़कर 18,726 पर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी 110 अंक के उछाल के साथ 44,275 पर बंद हुआ।

वहीं BSE मिड कैप 298 अंक चढ़कर 27,751 पर बंद हुआ तो BSE स्मॉल कैप इंडेक्स 358 अंक की उछाल के साथ 31,533 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के टॉपर्स और लूजर्स

नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शयेरों में टॉप गेनर रहे। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, बीपीसीएल, नेस्ले, एचडीएफसी लाइफ, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे।

वहीं सिप्ला, कोटक महींद्रा, बजाज फाइनेंस, M&M, मारुति सुजुकी, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, यूपीएल के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली।

Read also: सिनेमाघरों मे अब सिर्फ 99 रुपये में दिखाई जाएगी द केरला स्टोरी…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top