News Jungal Media

सुस्त ग्लोबल संकेतों और RBI पॉलिसी से हताश हुआ बाजार; सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 307.63 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 65,688.18 के स्तरों पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 89.45 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 19,543.10 के स्तर पर बंद हुआ.

News Jungal Desk: वीकली एक्सपायरी पर बाजार में मुनाफावसूली हावी रही है. हालांकि सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. एफएमसीजी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली. मेटल, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी और आईटी शेयरों पर दबाव बनी रही. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 307.63 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 65,688.18 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 89.45 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 19,543.10 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में Asian Paints, ITC, Kotak Mahindra Bank, Britannia Industries और Apollo Hospitals निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल रहे. वहीं Adani Enterprises, IndusInd Bank, Adani Ports, JSW Steel और ONGC निफ्टी के टॉप गेनर रहे.

रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 6.5 फीसदी पर कायम रखा
आरबीआई ने बढ़ती खुदरा महंगाई को काबू में रखने के साथ अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से गुरुवार को लगातार तीसरी बार नीतिगत दर रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा. इसका मतलब है कि मकान, वाहन समेत अन्य कर्ज पर ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने जीडीपी के अनुमान को भी 6.5 फीसदी पर कायम रखा है. वहीं चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाया है। उसे बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर दिया है.

Read also: नूंह हिंसा मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Exit mobile version