News Jungal Media

Maruti Alto K10 Down Payment: एक लाख रुपये में घर लायें आल्टो k10!

Maruti Suzuki Alto K10 Finance: आज हम आपको बतायेंगे कि अगर आप एक लाख रुपये की Down Payment पर Alto K10 खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कितना लोन लेना पड़ेगा। साथ ही यह भी कि आपको हर महीने कितनी किस्त यानी EMI जमा करनी होगी।

मारुति सुजुकी आल्टो K10

अगर आप एक सस्ती कार की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। यदि आप मारुति सुजुकी आल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10 2024) खरीदते है तो हम आपको बताते है कि आपको इसके STD और LXI वेरिएंट लेने पर एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने पर कितना लोन लेना होगा? इसके साथ ही आपको किस ब्याज दर के साथ कितनी मासिक किस्त भरनी पड़ेगी?

Maruti Alto K10 STD EMI

Maruti Alto K10 STD की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख (Maruti Suzuki Alto k10 Price) रुपये से शुरुआत होती है और इसकी ऑन-रोड कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत 4,43,171 रुपये पड़ती है। अगर आप इस कार को एक लाख रुपये की Down Payment पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 3,43,171 रुपये का लोन लेना पड़ेगा।

अगर यह लोन सात साल के लिए 9% इंट्रेस्ट रेट के हिसाब से मिलता है तो फिर आपको हर महीने 5,521 रुपये EMI के रूप में देना पड़ेगा। इसके हिसाब से आपको इन सात वर्षों में 1,20,619 रुपये का ब्याज दर के रूप में देना पड़ेगा।

Maruti Alto K10 LXI EMI

Maruti Alto K10 LXI की एक्स-शोरूम कीमत 4.83 लाख रुपये है और दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत 5,35,923 रुपये (Maruti Alto k10 lxi on road price) है। अगर आप इस कार को एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 4,35,923 रुपये का लोन लेना पड़ेगा।

अगर यह लोन सात साल के लिए 9% इंट्रेस्ट रेट के हिसाब से मिलता है तो फिर आपको हर महीने 7,014 रुपये EMI के रूप में देना पड़ेगा। यानि कि आपको सात वर्षों में 1,53,219 रुपये का ब्याज देना होगा।

आल्टो k10 के features and specifications

ये भी पढ़े: 2-Door माॅडल में धमाल मचाने के बाद, 5-Door में लाॅन्च होगी Mahindra Thar!

Exit mobile version