मारुति स्विफ्ट (maruti swift) और डिजायर कारों(designer car) को लंबे समय से कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है । कई लोग इन कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का इंतजार कर रहे हैं । आज हम आपको मारुती सुजुकी से जुडी सारी जानकारी देंगे कि उसकी कीमत (Maruti Suzuki New-gen Swift Price) क्या है कब लांच होगी और उसके क्या-क्या फीचर( Maruti Suzuki Feature) होंगे|
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी लोकप्रिय कारों स्विफ्ट(swift) और डिजायर के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है । ये दोनों कारें पहले से ही अपने सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हैं और अब खबर आ रही है कि कंपनी इन दोनों कारों में दमदार हाइब्रिड तकनीक(hybrid technology) का इस्तेमाल करेगी , जो बेहतरीन माइलेज(mileage) देगी । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इन दोनों कारों को अगले साल तक बाजार में पेश कर सकती है ।
जल्द ही अपनी लोकप्रिय कारों स्विफ्ट(swift) और डिजायर के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है । ये दोनों कारें पहले से ही अपने सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हैं और अब खबर आ रही है कि कंपनी इन दोनों कारों में दमदार हाइब्रिड तकनीक(hybrid technology) का इस्तेमाल करेगी , जो बेहतरीन माइलेज(mileage) देगी । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इन दोनों कारों को अगले साल तक बाजार में पेश कर सकती है ।
उम्मीद है कि मारुति स्विफ्ट(Maruti swift) का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा और इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता वाला दमदार हाइब्रिड इंजन(hybrid engine cars) का इस्तेमाल किया जा सकता है । इस इंजन को कोडनेम ( Z12E) दिया गया है जिसे मौजूदा K12C इंजन के साथ बेचा जाएगा । संभव है कि कंपनी इस कार के हायर वेरिएंट(higher variant car) में नया हाइब्रिड इंजन( new hybrid engine car) शामिल कर सकती है । गौरतलब है कि यह तकनीक पहले से ही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा(maruti suzuki grand vitara) और टोयोटा अर्बन क्रूजर(toyota urban cruiser) हाइब्रिड में देखी जा सकती है ।
(40 km mileage car)
सुजुकी(suzuki) और टोयोटा(toyota) के बीच हुए समझौते के तहत दोनों वाहन निर्माता अपने वाहन प्लेटफॉर्म और तकनीक को एक दूसरे के साथ साझा करते हैं । इस सहयोग के आधार पर कई वाहन भी बाजार में उतारे गए हैं । जैसे बलेनो-ग्लांजा(baleno glanza), ब्रेजा-अर्बन क्रूजर(brezza urban cruiser), गैंड विटारा-हाइराइड(grand vitara hybrid) इत्यादि| ग्रैंड विटारा(grand vitara) और हाइराइड(hyryder) देश की चुनिंदा स्ट्रांग हाइब्रिड कारें(hybrid cars) हैं जो 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज(mileage) देती हैं|
(New Swift 2024 Top model price) क्या होगी कीमत:
संभव है कि नए अपडेट और तकनीक(new update technology) के साथ इन दोनों कारों(cars) की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है , हालांकि मारुति सुजुकी(maruti suzuki) हमेशा अपनी कीमतों को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने का प्रयास करती है । माना जा रहा है कि कंपनी इसे 7.50 लाख रुपये की कीमत पर पेश कर सकती है ।
मौजूदा Maruti Swift की कीमत 5.99 लाख रुपये(Maruti Suzuki New-gen Swift Price) से शुरू से शुरू होकर 8.98 लाख रुपये तक जाती है| वहीं Dzire की कीमत 6.44 लाख रुपये से लेकर 9.31 लाख रुपये के बीच है| ये दोनों कारें पेट्रोल इंजन(petrol engine) के साथ ही सीएनजी वेरिएंट(cng variant cars) में भी उपलब्ध है और माइलेज(mileage) के मामले में पहले से ही काफी मशहूर हैं| ऑटोमोबाइल की ऐसे ही खबरों को पड़ने के लिये जुड़े News Jungal से जुड़े रहे|