अब जम्मू एयरपोर्ट पर भी मिलेगा माता वैष्णो देवी का प्रसाद

Maa Vaishno Devi News: इस साल के पहले 5 महीनों में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए, 38 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा शहर की त्रिकूट पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के दर्शन प्राप्त किए हैं.

News Jungal Desk: अब मां वैष्णो देवी (Mata vaishno Devi) का प्रसाद आप जम्मू एयपोर्ट (Jammu Airport) से भी प्राप्त कर सकेंगे. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हाल ही में जम्मू हवाई अड्डे के प्रस्थान क्षेत्र में माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) के प्रसाद-सह-स्मारिका काउंटर का उद्घाटन कर दिया है. एलजी ने कहा कि यह सुविधा देश भर से माता वैष्णो देवी के भक्तों की लंबे समय से जम्मू हवाई अड्डे पर पैकेज्ड प्रसाद और अन्य स्मारिका उपलब्ध कराने की मांग को पूरा करने के लिए बनाई गई है. जम्मू एयरपोर्ट पर प्रसाद काउंटर के उद्घाटन समारोह में एलजी ने तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा की गई पहलों को साझा करते हुए कहा कि माता वैष्णव देवी श्राइन बोर्ड ने देश और विदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई डिजिटल पहलें भी की हैं. मनोज सिन्हा ने इस दौरान एयरपोर्ट पर लोगों को प्रसाद वितरण भी किया. प्रसाद काउंटर पर प्रीमियम पंचमेवा प्रसाद, स्वर्ण पदक, चांदी के सिक्के और अन्य स्मृति चिन्ह भी उपलब्ध कराए जाएंगे. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने प्रसाद पेटियों, पंचमेवा प्रसाद की डोर-टू-डोर डिलीवरी के संचालन की दक्षता बढ़ाने और प्रसाद की रियल टाइम ट्रैकिंग के साथ डिलीवरी के समय को कम करने के लिए भी कई सारे उपाय किए हैं.

मौजूदा प्रतिष्ठानों में 7 काउंटरों के संचालन के अलावा पिछले 10 महीनों में 5 समर्पित प्रसाद केंद्रों सह स्मारिका दुकानों का संचालन किया गया है. इस वर्ष फरवरी के महीने में एलजी द्वारा भवन में एक आधुनिक प्रसाद केंद्र सह स्मारिका दुकान का उद्घाटन भी किया गया था.

Read also: विदेश में यात्रा करने वालों को RBI ने दी बड़ी खुशखबरी, बैंक जारी करेंगे रुपे यात्रा कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *