Mathura News: कार में फंसकर 12 किमी तक घिसटता रहा युवक का शव। मथुरा से आया दिल दहला देने वाला मामला..

Mathura news: मांट इलाके में एक कार में एक युवक का शव 12 किमी तक घिसटता चला आया और ड्राइवर को इसकी भनक तक नहीं लगी। टोल प्लाजा कर्मियों ने शव देखा तो चालक को इस बारे में पता चल सका।

News Jungal Crime desk: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे से एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कार किसी अज्ञात शख्स के शव को तकरीबन 12 किमी तक घसीटते चली गई और गाड़ी चलाने वाले को इसका पता तक नहीं चला। मांट टोल प्लाजा पर जब गाड़ी रुकी तब उसके नीचे फंसे शव का पता चल सका। तब तक शव में सिर्फ सिर ही बचा था, जो गाड़ी के पिछले हिस्से में फंसा हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, मथुरा के मांट टोल प्लाजा पर आगरा से दिल्ली जा रही एक कार सुबह के तीन बजे पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी के पिछले हिस्से में एक शव फंसा हुआ देखा। शव में केवल सिर ही बचा था और बाकी का शरीर लोथड़ा बन गया था। चालक को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी। कार टोल पर रुकी तो प्लाजा के कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने कार चालक को इस बारे में अवगत कराया।

जिस व्यक्ति का शव था, उसके जूते यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन संख्या 106 पर मिले। ऐसे में माना जा रहा है कि शख्स की मौत वहीं पर हुई होगी और वहीं पर शव कार में फंसा होगा। चालक को इस बात की जानकारी माइलस्टोन संख्या 94 के पास स्थित टोल प्लाजा पर हुई है। ऐसे में शव के तकरीबन 12 किमी तक घसीटते चले आने की संभावना जताई जा रही है। यहां तक पहुंचते-पहुंचते शव में सिर्फ सिर ही बच पाया। बाकी का पूरा शरीर लोथड़ा बन चुका था। युवक की अभी शिनाख्त की जा रही है। मामले में पुलिस ने दिल्ली स्थित संगम विहार के रहने वाले वीरेंद्र को हिरासत में ले लिया है।

Read also: Rose Day 2023: पार्टनर को गुलाब देने से पहले जान लें, किस रंग के गुलाब का क्या होता मतलब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *