4 राज्यों के आये विधानसभा परिणाम पर बोलीं मायावती, ‘ये परिणाम गले के नीचे उतर पाना मुश्किल’

News jungal desk: 4 राज्यों के विधानसभा परिणाम पर माया बोलीं कि एकतरफा परिणाम से लोग शंकित हैं. ये परिणाम गले के नीचे उतर पाना मुश्किल है. इससे लोगों को शंका हो रही है ।

 बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चुनावी electoral राज्यों के आए परिणामों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसी के साथ बीएसपी सुप्रीमो मायावती Mayawati ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा. कि मुझे ये बात समझ नही आ रही है ।

BSP इस चुनाव के माहौल में नई जान लाई है.10 दिसंबर को पार्टी की ऑल इंडिया बैठक हुई. अंबेडकरवादी मूवमेंट आगे बढ़ाने की हिम्मत नहीं हारेंगे.

BSP सुप्रीमो मायावती ने चार परिणाम पर माया बोलीं कि एकतरफा परिणाम से लोग शंकित हैं बात गले के नीचे नही उतर रही है .

यह भी पढ़े : सर्दियों के मौसम में सेहत को रखें खास ख्याल ? खान-पान में क्या लें? जानें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top