नए संसद भवन विवाद पर बोलीं मायावती- ‘सरकार ने बनाया है तो सरकार ही करे उद्घाटन’

New Parliament Building मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश को समर्पित होने वाले कार्यक्रम अर्थात नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है किन्तु पार्टी की लगातार समीक्षा बैठकों सम्बंधी अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं उस समारोह में शामिल नहीं हो सकूंगी।

News Jungal Desk: नए संसद भवन के पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन का कांग्रेस, टीएमसी, राजद समेत उन्नीस पार्टियों ने विरोध किया है। 28 मई को होने वाले उद्घाटन समारोह का कई पार्टियों ने बहिष्कार करने की बात कही है। उन्होंने मांग की है कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा ही किया जाना चाहिए।

वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं करेंगे, तो उनकी पार्टी इस बात का विरोध करेगी। वहीं अब इस पूरे मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती भी कूद गई हैं। हालांक‍ि मायावती ने सरकार का इस मामले में समर्थन किया है। 

मायावती बोलीं- सरकार के पास उद्घाटन का हक

मायावती ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर ट्वीट किए हैं। मायावती ने कहा है क‍ि केन्द्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में बीजेपी की, बीएसपी ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है तथा 28 मई को संसद के नए भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है।

”मुझे निमंत्रण मिला है लेकिन मैं…”

मायावती ने इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा क‍ि देश को समर्पित को होने वाले कार्यक्रम अर्थात नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है, जिसके लिए आभार और मेरी शुभकामनाएं। किन्तु पार्टी की लगातार जारी समीक्षा बैठकों सम्बंधी अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं उस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी।

Read also: मेरठ :अब AC इलेक्ट्रिक बसों में कर पाएंगे पर्यटन स्‍थलों के दर्शन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top