News Jungal Media

भावनात्मक संतुलन के लिए ध्यान जरूरी, सीएचएस (चौ. हरमोहन सिंह) एजुकेशन सेंटर में योग और ध्यान पर हुई कार्यशाला में हार्टफुलनेस संस्थान के प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण…

News jungal desk: कानपुर. शारीरिक, मानसिक के अलावा भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से भी जब हम सम्पन्न रहेंगे, तभी हमारा सर्वांगीण विकास हो सकता है । योग और ध्यान सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी है । ऋषि पतंजलि के योग सूत्र में ध्यान को सातवें स्थान पर रखा गया है । योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है, ध्यान बाहर से अपने अंतरतम की यात्रा है । यह हृदय का योग है । नियमित ध्यान से धीरे-धीरे मन की चंचलता खत्म हो जाती है । हम अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित होते जाते हैं। स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ रहे बच्चों मन के भटकाव से सबसे ज्यादा परेशान हैं । अपने भविष्य को लेकर चिंतित और तनाव में हैं. ध्यान उनकी मदद करेगा । ये विचार गैरलाभकारी संस्था हार्टफुलनेस के प्रशिक्षकों ने तात्याटोपे नगर स्थित सीएचएस (चौ. हरमोहन सिंह) एजुकेशन सेंटर में ध्यान और योग पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन व्यक्त किए ।


बच्चों को बाईं नासिका से श्वास, प्राणायाम, ओम का तीन भाग में उच्चारण, रिलैक्सेशन, ध्यान, कैसे हम भावनात्मक बोझ-अनुपयोगी विचारों उबरना और खुद से जुड़ने (आत्मा) का अभ्यास कराया गया । क्रोध को कम करने के लिए 10-12 बार बाईं नासिका से श्वास लाभप्रद है । मन और शरीर को शांत करने के लिए रिलैक्सेशन एक अच्छी तकनीक यह आपको बेहतर तरीके से किसी कार्य को करने के लिए तैयार करता है । जहां पर नियमित ध्यान होता है, वहां पर प्रेम और करुणामय वातावरण विकसित होता है ।


प्रेम ही सरलता और सहजता से सीखने और सिखाने का अवसर प्रदान करता है । इस पवित्रता की अनुभूति तभी कर सकते हैं और किसी को करा भी तब सकते हैं, जब हमारा मन और शरीर शांत होता है । हार्टफुलनेस शिथिलीकरण और ध्यान एक ऐसा वैज्ञानिक तरीका है । हार्टफुलनेस के ग्लोबल गाइड एवं पदम् भूषण श्रद्धेय डॉ. कमलेश डी पटेल ‘दाजी’ का संदेश है कि बच्चों को रिलैक्सेशन कराकर आप उन्हें सबसे बड़ा उपहार देते हैं । आगे चलकर उन्हें ध्यान कराकर दूसरा बड़ा उपहार देते हैं
प्रिंसिपल ज्योति विज ने बताया कि फिजिकल हेल्थ, मेन्टल हेल्थ पर बहुत काम हो रहा है ।

भावनाओं में आकर अक्सर हम गलत निर्णय ले लेते हैं, जिसकी वजह से हमें जीवन भर अफसोस करना पड़ता है। इसलिए हमें अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा । रिलैक्सेशन और ध्यान आपकी मदद करेगा । मेरे लिए अध्यात्म के मायने खुद से जुड़ना है । रिसर्च बताती है कि एक साधरण मनुष्य में एक दिन में 60,000 से 80,000 विचार आते हैं ।

इनमें से सबसे ज्यादा नकारात्मक विचार हैं ।हार्टफुलनेस की शुद्धिकरण तकनीक वैचारिक और भावनात्मक संतुलन के लिए बहुत उपयोगी है । योगा और ध्यान ट्रेनर एयरफोर्स से रिटायर्ड ऋषि प्रकाश और सर्जन डॉ. प्रिया सचान ने प्रशिक्षण दिया । करीब 170 छात्र छात्राएं, टीचर्स और स्टाफ उपस्थित रहा।

Read also: 4 जून को चुनाव का नतीजा!

Exit mobile version