मेरठ में हस्तिनापुर, किला परीक्षितगढ़ समेत कई जगह के लिए इलेक्ट्रिक एसी बसों की शुरुआत हुई है. सिटी ट्रांसपोर्ट एआरएम विपिन सक्सेना ने कहा कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों का संचालन किया गया है.
News Jungal Desk : पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्रांतिधारा मेरठ से संबंधित ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के अगर आप दर्शन करना चाहते हैं और बढ़ती गर्मी के वजह से आप परहेज कर रहे हैं और तो ऐसे सभी लोगों के लिए राहत भरी खबर है । और अब सभी एसी आधारित इलेक्ट्रिक बस के माध्यम से महाभारत कालीन हस्तिनापुर और कलयुग की शुरुआत का गवाह किला परीक्षितगढ़ समेत कई जगह घूम सकते हैं ।
महाभारत कालीन पौराणिक हस्तिनापुर की बात करी जाए, तो मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट द्वारा कुल 20 एसी आधारित बस रूट के लिए लगाई गई हैं । और इसके माध्यम से आप हस्तिनापुर घूम सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप सरधना जाना चाहते हैं, तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी । और उसके लिए भी विभाग द्वारा कुल 13 बसें लगाई गई हैं । और इसके साथ-साथ किला परीक्षितगढ़ के लिए एक बस का संचालन किया जा रहा है । सिटी ट्रांसपोर्ट एआरएम विपिन सक्सेना ने लोकल से खास बातचीत करते हुए कहा कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए इन रूटों पर बसों का संचालन किया गया है । और ताकि मेरठ ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले किसी भी यात्री को कोई दिक्कत ना हो ।
फुल एसी के साथ सुरक्षित है बस
इलेक्ट्रिक बस की बात की जाए तो गर्मी के मौसम में एसी से राहत मिलेगी । और वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से बस में विभिन्न जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं । इसके साथ ही स्टॉपेज की जानकारी भी आपको बस के माध्यम से मिल जाती है । और लिहाजा आपको बार-बार किसी से स्टॉपेज पूछने की आवश्यकता नहीं है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेरठ को कुल 50 बसें उपलब्ध कराई गई हैं ।
Read also :- Bloody Daddy Trailer: शाहिद कपूर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, ड्रग माफिया से कर रहे हैं जबरदस्त फाइट