कानपुर। दिनांक 10.12.2023 को डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ द उत्तर प्रदेश की आवश्यक बैठक सूटरगंज, कानपुर में हुई। इस बैठक में अखिल भारतीय क्रीड़ा परिषद, नई दिल्ली के क्रमशः श्री जितेंद्र सिंह, (मुख्य अतिथि), उपाध्यक्ष और ललित कुमार (मुख्य अतिथि), कोषाध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान एमवाईएएस और सीआईएसडी से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा हुई। बैठक में निम्नलिखित सदस्य शामिल हुए- डीएसएडीयूपी के सदस्य बलराम सिंह (कानपुर), मुकेश ककारिया (आगरा), उपचेयरमैन, मनोज अग्रवाल, अध्यक्ष (लखनऊ), मुश्ताक अहमद, उपाध्यक्ष (वाराणसी), सौरभ श्रीवास्तव, महासचिव (कानपुर), अनिल कपूर, सहायक सचिव (मेरठ), मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष (कानपुर), सलमान खान, सदस्य (देवरिया), विजय कुमार मौर्या, सदस्य (वाराणसी), सैय्यद फैसल, सदस्य (शाहजहांपुर), विकास जैन, सदस्य (आगरा), शांतनु अग्रवाल, सदस्य (झांसी)।
इस बैठक में कुछ सदस्य विशेषरूप से आमंत्रित रहे-
अंकित शर्मा (झांसी), सौरभ अग्रवाल (कानपुर), अरुण सिंह (कानपुर)।