पुलिस ने बताया कि फैक्टरी कर्मी की पत्नी को कैंसर हो गया था। इसकी जानकारी के बाद से वह तनाव में आ गए थे। इसी सदमे के कारण उन्होंने फंदे पर लटक अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि अब जीना नहीं चाहता।
News jungal desk: पत्नी को कैंसर रोग होने की बात पता लगने के बाद मानसिक रूप से परेशान फैक्टरी कर्मी ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली । आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि अब जीना नहीं चाहता। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिजनौर के गांव कुम्हारपुरा निवासी संदीप (40) पुत्र रघुवीर गजरौला की औद्योगिक इकाई में काम करते थे। परिजनों का कहना है कि संदीप की पत्नी प्रियंका को कैंसर हो गया था। उपचार के बाद भी उसकी तबियत में सुधार नहीं हुआ। पत्नी को कैंसर और संतान नहीं होने के कारण संदीप मानसिक रूप से तनाव में रहने लगे थे ।
बताया जा रहा है कि इसके बाद उन्होंने नशा करना शुरू कर दिया। तीन महीने से ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे। उनकी पत्नी कुम्हारपुरा में गई हुई थीं। बुधवार की रात 11 बजे संदीप ने पत्नी को फोन कर फंदे पर झूल कर जान देने की बात बताई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को नीचे उतारा। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि फैक्टरी कर्मी के फंदे पर झूल कर जान देने का मामला सामने आया है।